Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गोद में लेकर पीटा, कान ऐंठे, फिर बिस्तर पर पटका...8 महीने के बच्चे से आया की दरिंदगी!

सूरत: गुजरात के सूरत शहर (Surat News) में आठ महीने के एक बच्चे को उसकी आया (महिला केयरटेकर) ने उसे बुरी तरह पीटा। बच्चे को इस बेरहमी से प...

सूरत: गुजरात के सूरत शहर (Surat News) में आठ महीने के एक बच्चे को उसकी आया (महिला केयरटेकर) ने उसे बुरी तरह पीटा। बच्चे को इस बेरहमी से पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान कोमल टंडेलकर के रूप में हुई है। उसे बच्चे की हत्या के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया गया है। बच्चे को इतना पीटा कि उसे ब्रेन हैमरेज हुआ है रांदेर थाने के इंस्पेक्टर पी. एल. चौधरी ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे को ब्रेन हैमरेज हुआ है। आठ महीने का यह बच्चा कामकाजी दंपति के जुड़वां बच्चों में से एक है। पत्रकारों से बात करते हुए, एसीपी (जी-डिवीजन) जेडआर देसाई ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टंडेलकर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। फुटेज में उसे लगभग डेढ़ मिनट तक बच्चे को गोद में पीटते, कान ऐंठते और बार-बार बिस्तर पर फेंकते देखा जा सकता है। यह हत्या के प्रयास का मामला लगता है।' आया पर था शक, दो दिन पहले ही लगवाया था सीसीटीवी उन्होंने कहा कि दंपति ने अपने जुड़वा बच्चों के जन्म के चार महीने बाद पिछले साल सितंबर में आया को काम पर रखा था। देसाई ने कहा कि बच्चे के पिता मितेश पटेल ने दो दिन पहले ही अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था, जब उसके पड़ोसियों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनने की शिकायत की थी। सीसीटीवी फुटेज देखी, तब पता चली हकीकत देसाई ने कहा, 'कल, जब पटेल काम पर थे, तो उनके पास उनकी मां का फोन आया, जिन्होंने बताया कि एक बच्चा रो रहा है और बेहोश हो रहा है। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बाद में, जब परिवार के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो उन्होंने आया को बच्चे की पिटाई करते हुए, उसके कान ऐंठते हुए और उसे बिस्तर पर फेंकते हुए देखा।' इसके बाद पटेल ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। एसीपी ने कहा, आया को अपने किए पर जरा भी अफसोस नहीं देसाई ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज के अनुसार और शिकायत के आधार पर, यह स्पष्ट है कि महिला जानती थी कि वह क्या कर रही है। पूछताछ के दौरान, हमने महसूस किया कि उसे किसी तरह का खेद नहीं हुआ।' आया के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उसे हिरासत में लिया गया है। उसकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/69YU8zT
https://ift.tt/bCAO7cf

No comments