Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

तेलंगाना में मोदी के दौरे से नदारद रहे 'बीमार' KCR, प्रोटोकॉल तोड़ने पर बुरी तरह घिरे

हैदराबाद: और भारतीय जनता पार्टी के बीच बढ़ती जुबानी जंग का असर शनिवार को के दौरे () पर भी दिखा। राज्य के शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र म...

हैदराबाद: और भारतीय जनता पार्टी के बीच बढ़ती जुबानी जंग का असर शनिवार को के दौरे () पर भी दिखा। राज्य के शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पूरी तरह नदारद रहे। उन्होंने कहा कि वह बीमार हैं, इसलिए वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। हालांकि उनके इस तरह नदारद रहने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कहा कि केसीआर प्रोटोकॉल का पालन करने में नाकाम रहे। बीजेपी ने आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री का अपमान किया है। मोदी 11वीं सदी के संत श्री रामानुजाचार्य की याद में तैयार ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ का उद्घाटन करने और अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत करने आए थे। वह करीब सात घंटे तक राज्य में रहे। उन्होंने रामानुजाचार्य के प्रतिमा स्थल पर यज्ञ शाला में विशेष पूजा-अर्चना की और पंड़ितों से आशीर्वाद लिया। सीएम के कार्यालय ने बताया, केसीआर बीमार हैं राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव उन वीआईपी लोगों में शामिल थे, जिन्होंने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की। राव के आधिकारिक निवास ‘प्रगति भवन’ के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है, क्योंकि वह बुखार से पीड़ित हैं। सूत्रों ने संकेत दिया था कि राव श्री रामानुजाचार्य कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। हालांकि, वह मंच पर नहीं देखे गए। 'सीएम केसीआर प्रधानमंत्री को अपना चेहरा नहीं दिखाना चाह रहे'मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक पत्र में कहा गया कि तलसानी श्रीनिवास यादव को शनिवार को प्रधानमंत्री के आने और जाने के समय उनका स्वागत करने और विदा करने के लिए नामित किया गया है। इस बीच, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने राव की गैरमौजूदगी पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से इस तरह के खोखले बहाने का हवाला देना शर्मनाक है। कुमार ने कहा, ‘यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं, क्योंकि पूरा देश प्रधानमंत्री के बारे में राव की कही गई बात से खफा है।' 'प्रधानमंत्री का अपमान पूरे देश का अपमान है'उन्होंने सवाल किया, ‘राव, क्या यही आपकी संस्कृति है? आप दावा करते हैं कि आपने 80,000 किताबें पढ़ी हैं। क्या आपने उनसे यही सीखा है?’ कुमार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का अपमान पूरे देश का अपमान है। राव अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के बाद अब मोदी का सामना करने से डर रहे हैं।’ तेलंगाना में बीजेपी और टीआरएस के बीच जारी है जंग पिछले कुछ समय से बीजेपी और टीआरएस के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है। क्षेत्रीय पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने तेलंगाना से धान खरीदने से इनकार कर दिया, जबकि बीजेपी ने आरोपों को खारिज किया। गौरतलब है कि बंदी संजय को हाल में तब गिरफ्तार किया गया था जब वह सरकारी कर्मचारियों से जुड़े एक आदेश के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए करीमनगर में अपने कार्यालय में दीक्षा ले रहे थे। इस घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए और करीमनगर के सांसद ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तथा अन्य अधिकारियों के खिलाफ मनमाने ढंग से गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा सचिवालय में शिकायत दर्ज कराई। राव ने केंद्रीय बजट को बताया था गोलमाल बजट केंद्रीय बजट 2022-23 को ‘गोलमाल बजट’ बताते हुए राव ने कहा था कि यह लोगों के साथ विश्वासघात है। राव ने कहा था कि मोदी बहुत अदूरदर्शी प्रधानमंत्री हैं, क्योंकि बजट में गुजरात के गिफ्ट सिटी में विवाद समाधान के लिए एक मध्यस्थता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है, जबकि ऐसा केंद्र पहले से ही हैदराबाद में स्थापित किया जा रहा है।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/ofDVcad
https://ift.tt/rzRLoQ3

No comments