Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Baran News: निरीक्षण ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग, कई लोगों ने कूदकर बचाई जान

अर्जुन अरविंद,कोटा: राजस्थान में कोटा रेल मंडल (kota railway zone) में गुरुवार को 19 डिब्बों की निरीक्षण ट्रेन के इंजन से तीसरे कोच में भ...

अर्जुन अरविंद,कोटा: राजस्थान में कोटा रेल मंडल (kota railway zone) में गुरुवार को 19 डिब्बों की निरीक्षण ट्रेन के इंजन से तीसरे कोच में भीषण आग लगी। ट्रेन में कमिश्नर रेलवे सेफ्टी मनोज अरोड़ा और कोटा डीआरएम पंकज शर्मा सहित 20 अधिकारी सवार थे। ये घटना बारां जिले में मोतीपुरा स्टेशन (motipura railway station) पर हुई हैं। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मची। स्पेशल ट्रेन के दूसरे कोच में सवार कर्मचारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। शुक्र रहा बड़ा हादसा नहीं हुआ। बारां के छबड़ा क्षेत्र के मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण ट्रेन की खाली कोच में आग लगी। दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर एक खाली कोच से धुआं उठा तब। हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते आग ने पूरे कोच को चपेट में ले लिया था। रेलवे कर्मचारियों ने समझदारी दिखाई और कोच को इंजन से अलग किया। फिर आग बुझाई। आग बुझाने के लिए मोतीपुरा प्लांट से 3, छबड़ा नगर पालिका से 1 दमकल बुलाई गई । साथ ही एमपी के विजयपुर गेल प्लांट से भी 1 दमकल मंगवाई गई । 11 फायर उपकरण से भी बुझाई आग। कोटा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल ने बताया की आग से सिर्फ ट्रेन के आगे से तीसरे ही कोच को नुकसान हुआ। बाकी कोई नुकसान नहीं हुआ। आग के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुए। कारणों का पता लगाने के लिए 5 सदस्य कमेटी बनाई हैं। अधिकारियों का दल ट्रेन में सवार होकर कोटा रेल मंडल के विभिन्न स्टेशन पर निरीक्षण के लिए निकला था। रुठियाई स्टेशन पर कमिश्नर रेलवे सेफ्टी मनोज अरोड़ा व डीआरएम पंकज शर्मा उतर गए। वह ट्रेक पर ट्रॉली से निरीक्षण करने निकले थे। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी व डीआरएम को मोतीपुरा स्टेशन से वापस इसी निरीक्षण ट्रेन में सवार होना था। ट्रेन ट्रैक पर खड़ी हुई थी। तभी कोच में आग लग गई। कोच खाली थी।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/NS6Xz31
https://ift.tt/x9mzySl

No comments