प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने एक पटवारी और उसके दलाल को 25 हजार रूपये की रिश्वत...

प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने एक पटवारी और उसके दलाल को 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही इन दोनों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी के पुलिस निरिक्षक ताराचन्द ने बताया कि जहाजपुर उपखण्ड के परिवादी नेमराज मीणा ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार 19 फरवरी को जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी ने दो ट्रेक्टर-ट्रोली को रोक लिया था। ऊंचा ग्राम के पटवारी भैरू सिंह गुर्जर और उसका दलाल महेन्द्र मीणा ने परिवादी से प्रति ट्रेक्टर 25 हजार रुपये के हिसाब से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी ने इनका गोपनीय सत्यापन करवाया। पटवारी भैरू सिंह गुर्जर और उसका दलाल महेन्द्र मीणा ने परिवादी को बुलाकर कहा कि हमारे कहने पर एसडीएम साहब तुम्हारा ट्रेक्टर छोड़ देंगे। रिश्वत मांगने के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रेप की कार्यवाही की। परिवादी 50 हजार रुपए का इंतजाम नहीं कर पाया। इसलिए 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते दलाल महेन्द्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। और पटवारी को देवली कस्बे में उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। जहाजपुर उप खंड अधिकारी की ओर से बजरी भरी दो ट्रैक्टर ट्रोली 19 फरवरी से 24 फरवरी तक पांच दिनों तक पुलिस को सुपुर्द नहीं की गई। खनिज विभाग को सूचित करने में देरी की जांच भी भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो कर रहा है। ये दोनों ट्रैक्टर ट्रोली पांच दिनों से पकड़े गए पटवारी की निगरानी में ही थी।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/v4ezDwT
https://ift.tt/5l1nRTk
No comments