पटना: बिहार () की राजधानी पटना () समेत कई जिलों में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का अलर्ट () जारी कर दिया है। पटना मौसम विज्ञान केंद...

पटना: बिहार () की राजधानी पटना () समेत कई जिलों में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का अलर्ट () जारी कर दिया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि आज यानि 24 फरवरी से 26 फरवरी तक बिहार क दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व, उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के अलावा पूर्वी हिस्से में बारिश की आशंका है। हालांकि इस बारिश के बाद अब तापमान घटेगा नहीं बल्कि बढ़ेगा। मौसम विभाग () ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी भी कर दिया है। पटना समेत इन जिलों में बारिश के आसार 24 फरवरी यानि आज के लिए जारी अलर्ट में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व और उत्तर पूर्व के हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं। जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है वो हैं पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार। 25 फरवरी को इन जिलों में होगी बारिश वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 25 फरवरी को भी राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस अलर्ट के हिसाब से पटना, मुजफ्फरपुर, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर जिले में बारिश के आसार जताए गए हैं। इसके बाद चढ़ने लगेगा पारा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बारिश के बाद ठंड नहीं बढ़ेगी, बल्कि पारा चढ़ना शुरू कर देगा। कुल मिलाकर गर्मी से पहले पारा चढ़ने की शुरूआत का यही समय होगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते से ठंड का असर खत्म होता दिखने लगेगा।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/BtUE7vG
https://ift.tt/0xAlwHc
No comments