Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पश्चिम रेलवे के यात्रियों के लिए जरूरी खबर, पांच दिन का ब्लॉक, जानिए कितनी ट्रेनें होंगी रद्द

मुंबईः पश्चिम रेलवे(Western Railway) पर यात्रा करने वालों को कुछ दिनों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पालघर-वनगांव सेक्शन पर याताया...

मुंबईः पश्चिम रेलवे(Western Railway) पर यात्रा करने वालों को कुछ दिनों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पालघर-वनगांव सेक्शन पर यातायात ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। यह ब्लॉक 24 फरवरी से 28 फरवरी तक एक घंटे (10.10 बजे से 11.10 बजे) के लिए लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। बोईसर और वनगांव के बीच काम किया जाएगा और पालघर स्टेशन पर ओएचई गियर की मरम्मत के कारण उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित - ट्रेन संख्या 93013 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल केलवे रोड-दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी - ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड-केलवे रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी क्या होगा लंबी दूरी की ट्रेनों का? -ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस का 24, 26, 27 और 28 फरवरी, 2022 को पालघर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा। 25 फरवरी, 2022 को इस ट्रेन का बोईसर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा -ट्रेन संख्या 12990 अजमेर-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 24, 26 और 28 फरवरी, 2022 को बोईसर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा -ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी एक्सप्रेस का 24 से 28 फरवरी, 2022 तक उमरोली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा -ट्रेन संख्या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 25 फरवरी, 2022 को पालघर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा -ट्रेन संख्या 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस का 27 फरवरी, 2022 को बोईसर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/jlH14ua
https://ift.tt/BtIMP7i

No comments