Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मुंबईकरों के लिए जरूरी खबर, शहर में महंगी हो सकती है पार्किंग, नई पॉलिसी में रेडिरेकनर रेट से चार्ज वसूलने की योजना

मुंबई: कोरोना(Corona) संकट, रोजगार व महंगाई का सामना कर रहे मुंबईकरों को बीएमसी(BMC) बड़ा झटका देने की तैयारी में है। बीएमसी की नई पॉलिसी ...

मुंबई: कोरोना(Corona) संकट, रोजगार व महंगाई का सामना कर रहे मुंबईकरों को बीएमसी(BMC) बड़ा झटका देने की तैयारी में है। बीएमसी की नई पॉलिसी में पार्किंग शुल्क() महंगा हो सकता है। पार्किंग पॉलिसी() की अवधि मार्च 2022 में समाप्त हो रही है, इसलिए नई पॉलिसी बना रही है। माना जा रहा है कि नई पॉलिसी में पार्किंग शुल्क रेडिरेकनर दर से वसूलने की तैयारी है। इससे पॉश इलाकों में पार्किंग शुल्क महंगा होने का अनुमान है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि नई पार्किंग पॉलिसी आधुनिक और हाईटेक होगी। लोगों को ज्यादातर सुविधाओं की जानकारी और शुल्क भरने की ऑनलाइन सुविधा होगी। मुंबई में पार्किंग की समस्या खत्म हो, इसके लिए कई कदम उठाए जाने की योजना है। इससे लोगों को थोड़ा ज्यादा शुल्क भरना पड़ सकता है, लेकिन पार्किंग व्यवस्था सुधर जाएगी। अधिकारी के अनुसार, नई पॉलिसी में विभाग के स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इससे आवश्यकता के अनुसार पार्किंग की क्षमता विकसित की जा सके। बीएमसी ने 2015 में पार्किंग पॉलिसी बनाई थी, जो मार्च 2022 में समाप्त हो रही है। बीएमसी अब तक चार वर्गों में बांट कर पार्किंग शुल्क वसूलती है। दूसरे शहरों की पार्किंग पॉलिसी का अध्ययन बीएमसी मुंबई में पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ सहित अन्य शहरों की पॉलिसी का अध्ययन कर रही है। साथ ही दूसरे देशों के शहरों की पॉलिसी को भी नई पॉलिसी में शामिल किया जा सकता है। बीएमसी हर विभाग में आवश्यकता के अनुसार पार्किंग बनाने की नीति तैयार कर रही है। इसके लिए सर्वे भी जारी है। क्या हो सकता है - पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए मुंबई पार्किंग अथॉरिटी का भी गठन किया जाएगा - यह प्राधिकरण राज्य सरकार की अंतिम मंजूरी के बाद अस्तित्व में आएगा - बीएमसी सभी पार्किंग स्थलों का जीआईएस मैपिंग कर रही है - विभागों की आवश्यकता के अनुसार पार्किंग की क्षमता विकसित की जाएगी - इसमें पार्किंग पूल जैसी व्यवस्था भी होगी - पार्किंग व्यवस्था के संचालन के लिए मोबाइल ऐप बनाया जाएगा - इस पर जगह की उपलब्धता व शुल्क की ऑनलाइन जानकारी मिल सकेगी


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/x9m8N2O
https://ift.tt/9Cswu3T

No comments