छपरा : मुझे तेरे इश्क की ऐसी सजा मिले, मैं जिंदगी भर कैद मांगू और रिहाई न मिले। किसी शायर ने ये लाइन कुछ और सोच कर लिखी होगी। लेकिन यहां...

छपरा : मुझे तेरे इश्क की ऐसी सजा मिले, मैं जिंदगी भर कैद मांगू और रिहाई न मिले। किसी शायर ने ये लाइन कुछ और सोच कर लिखी होगी। लेकिन यहां मामला कुछ और था। वैलेंटाइन डे के दिन कोर्ट ने प्रेमी जोड़े को जिंदगी भर कैद की शर्त पर ही रिहाई दी है। जी हां, यदि आप बालिग हैं तो आपको काजियों की जरूरत नहीं और न ही आपको घर से भागने की जरूरत। भाई कोर्ट आपके साथ है और जब कोर्ट आपके साथ है तो फिर डर काहे का! वैलेंटाइंस डे के दिन बिहार के छपरा से एक मामला प्रकाश में आया है। जहां टैक्टर चलाने वाले के साथ एक युवती को प्यार हो गया। दोनों ने चोरी छिपे शादी की और फरार हो गए। जब युवती का देर शाम तक पता नहीं चला तो परिवार के लोगों ने थाने को इसकी सूचना दी। 15 दिन दोनों फरार प्रेमी जोड़े को आखिरकार छपरा पुलिस ने खोज निकाला। इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने पाया कि दोनों लव बर्ड्स बालिग थे लिहाजा कोर्ट ने उन्हें साथ रहने के शर्त पर उड़ा दिया। ये था मामला जिले में मशरक थाना क्षेत्र के गंडामन गांव से एक पखवाड़े पूर्व प्रेमी संग भागी युवती संगीता कुमारी, पिता भरत राम को पुलिस ने मशरक बस स्टैंड से गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर लिया है। युवती के भागने को लेकर उसकी मां ललिता देवी ने मशरक थाना कांड संख्या 43/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कांड के अनुसंधानकर्ता बृजनंदन प्रसाद ने संगीता को उसके प्रेमी दीपक कुमार पिता स्व किशोर राम सतजोड़ा, पानापुर थाना निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया। जहां युवक युवती ने बालिग होने की बात बताते हुए धर्मनाथ मंदिर छपरा में अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही। फिर न्यायालय के निर्देश पर बालिग जोड़े को पुलिस ने एक साथ रहने के लिए छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दीपक गंडामन में अपने ननिहाल रहकर ट्रैक्टर चलाता था वही दोनों में प्यार परवान चढ़ा। घरवाले रिश्ते को लेकर राजी नहीं थे। बालिग होने की वजह से दोनो ने भाग कर स्वेच्छा से शादी कर ली।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/qeam8Ni
https://ift.tt/gGTlskf
No comments