मुंबई: चंद्रकांत पाटील से लेकर आशीष शेलार बीजेपी(BJP) के तमाम मराठी नेता अक्सर राज ठाकरे(Raj Thackeray) से मिलते रहते हैं, लेकिन रविवार क...

मुंबई: चंद्रकांत पाटील से लेकर आशीष शेलार बीजेपी(BJP) के तमाम मराठी नेता अक्सर राज ठाकरे(Raj Thackeray) से मिलते रहते हैं, लेकिन रविवार को पहली बार मुंबई(Mumbai) बीजेपी के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा राज से मुलाकात की। इसके बाद, राजनीतिक हलकों में लोढ़ा और राज की मुलाकात पर चर्चा शुरू हो गई। चर्चा ने इसलिए भी जोर पकड़ा क्योंकि रविवार को छुट्टी के दिन सुबह-सुबह लोढ़ा अकेले राज से मिलने पहुंचे थे। दोनों की मुलाकात को लेकर यह चर्चा भी शुरू हो गई कि क्या आगामी बीएमसी चुनावों() में राज के साथ बीजेपी फिर कोई खिचड़ी पका रही है। हालांकि, मुलाकात के बाद लोढ़ा ने मीडिया से कहा कि यह राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। यह एक राजनीतिक शिष्टाचार मुलाकात थी। मनसे को वोट कटवा बनाना चाहती है बीजेपी! यह तो सभी जानते हैं कि मनसे की राजनीतिक ताकत फिलहाल जीरो है। वह कितनी सीटें जीतेगी, इस बारे में कोई दावे के साथ कुछ नहीं कह सकता। अलबत्ता मराठी वोटरों में मनसे के प्रभाव को देखते हुए बीजेपी उसका इस्तेमाल वोट कटवा पार्टी के रूप में करना चाहती है, ताकि वह शिवसेना को शिकस्त दे सके। जाहिर है, बीएमसी चुनाव में बीजेपी का मुकाबला मुख्य रूप से शिवसेना से है और शिवसेना की ताकत मराठी वोटरों में है। खुला गठबंधन नहीं, रणनीतिक साझेदारी की तैयारी बीएमसी चुनाव में बीजेपी का बड़ा दारोमदार उत्तर भारतीय हिंदीभाषी मतदाताओं पर है, इसलिए राज के साथ खुला गठबंधन करने से बीजेपी कतरा भी रही है। अंदरखाने यह कोशिश चल रही है कि राज के साथ भले ही खुला गठबंधन ना हो, लेकिन कुछ सीटों पर रणनीतिक साझेदारी कर ली जाए। बीजेपी नेताओं को लगता है कि छुपे गठबंधन से उत्तर भारतीय मतदाताओं की नाराजगी का खतरा भी नहीं रहेगा।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/I3oOfVb
https://ift.tt/V713Jvs
No comments