मुंबई: बीजेपी नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया(Kirit Somaiya) पर पुणे(Pune) में हुए हमले का मामला महाराष्ट्र(Maharashtra) के राजभवन से दिल...

मुंबई: बीजेपी नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया(Kirit Somaiya) पर पुणे(Pune) में हुए हमले का मामला महाराष्ट्र(Maharashtra) के राजभवन से दिल्ली तक पहुंच गया है। सोमैया ने आरोप लगाया है कि उद्धव ठाकरे की माफिया सेना के 100 गुंडे उनकी जान से खेल रहे थे। उनका हाथ-पैर तोड़ना चाहते थे। वे पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन(Pune Municipal Corporation) के हेड क्वॉर्टर में पुणे पुलिस की मदद से घुसे। पुणे पुलिस को समझाते हुए वे विडियो में दिखाई दे रहे हैं। हमले से संबंधित सबूत सोमैया ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा। सबूत होते हुए भी कार्रवाई नहीं सोमैया पर शिवसैनिकों के हमले का मामला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील पर हुए हमले की विस्तृत जानकारी पत्र लिखकर शाह को दी है। उन्होंने कहा है कि सोमैया पर पुणे में हुए हमले के सारे सबूत होते हुए भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिवसेना को भविष्य में इसका हिसाब चुकाना पड़ेगा। सोमैया ने हमले के बाद महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार पर आरोप लगाया है कि इस हमले में उनकी मनसुख हिरेन की तरह हत्या की साजिश रची गई थी। अपनी बात रखने के लिए वे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले और जल्द ही अमित शाह से उनके मिलने की संभावना है। मैं चुप नहीं बैठूंगा राज्यपाल से मिलने बाद सोमैया ने कहा कि वे चुप बैठने वाले नहीं है। ठाकरे सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा, सोमैया पर हुए हमले को लेकर पुणे पुलिस ने जो केस दर्ज किया है, वो हास्यास्पद है। इस घटना के सारे सबूत सामने हैं। इसके बावजूद पुणे पुलिस हत्या की कोशिश का मामला दर्ज नहीं कर रही है, इससे साफ होता है कि पुणे पुलिस पर इसके लिए दबाव डाला गया है, इसलिए हमने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर सारी जानकारियों से अवगत कराया है और इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/KWVh0NZ
https://ift.tt/FOJ41KP
No comments