अर्जुन अरविंद, कोटा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष () ने रविवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। पूनिया ने अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदि...
अर्जुन अरविंद, कोटा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष () ने रविवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। पूनिया ने अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों पर बेहद विवादास्पद हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी के जूते के बराबर भी नहीं है। कांग्रेस, BJP की नकल करती है और नकल करने में भी कांग्रेस को सात जन्म लगेंगे। पूनिया ने यह बयान BJP विधायकों के साथ हुए चिंतन शिविर के बाद में कैंप आयोजित करने के सवाल पर दिया। पूनिया का कांग्रेस पर नहीं थम रहा हमलापूनिया ने हाल ही में यूपी दौरे पर प्रतिज्ञा ली थी, जिस पर कांग्रेस ने काफी चुटकी ली। उन्होंने कहा था कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार न बनने तक वो सिर पर पगड़ी नहीं बांधेंगे। रात का डिनर भी नहीं करेंगे। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नकल करती है। कट, कॉपी और पेस्ट करती है। इसमें भी अकल की जरूरत होती है। जिस तरह से दिखावे के तौर पर सदन चलाने के लिए कांग्रेस पार्टी विधायकों का कैंप कर रही है, उनकी अभी ब्लॉक और जिले की भी कार्यकारिणी भी बनी है। देखिए राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने अब क्या कहा 'कांग्रेस को बीजेपी की नकल के लिए सात जन्म लेने पड़ेंगे'प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पहले वह हमें नसीहत देते थे, लेकिन उन्हें बीजेपी की नकल करने के लिए सात जन्म लेने पड़ेंगे। यह भारतीय जनता पार्टी के जूते के बराबर भी नहीं हैं। जिस तरह से कांग्रेस पार्टी का संगठन चलता है। कांग्रेस वोट बैंक, पंत और मजहब की राजनीति कई सालों से करती आ रही है। संगठन के नाम पर केवल ढकोसला होता है। सतीश पूनिया के बयान पर हंगामा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडेवहीं सतीश पूनिया के इस बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। सतीश पूनिया के कोटा से जयपुर लौटने के दौरान उन्होंने प्रदर्शन किया। बूंदी हाईवे पर कांग्रेसियों ने पूनिया के काफिले को घेर लिया और काले झंडे दिखाए। घटना को लेकर बीजेपी में भी गुस्सा फैल गया है और हंगामा बढ़ने लगा है। पूनिया ने जमकर साधा था कांग्रेस पर निशानावहीं पूनिया ने टिप्पणी करते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी को चिंता है कि कांग्रेस के ही विधायक भरत सिंह कभी पत्र लिख देंगे। कभी राम नारायण मीणा विधानसभा में सरकार के खिलाफ मुद्दा उठा देंगे। कुछ मुद्दे दीपेंद्र सिंह शेखावत उठा देंगे। हालांकि, हेमाराम अब सरकार में मंत्री बन गए हैं, लेकिन वह सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे। एक लंबी फेहरिस्त ऐसे विधायकों की है। इसलिए उन्हें चिंतन की जगह चिंता की जरूरत पड़ रही है। कोटा दौरे पर पहुंचे पूनिया ने पूर्व सांसद बृजराज सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/BjiMe6F
https://ift.tt/FbxSgiY
No comments