देहरादून: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने के मामले में राहुल गांधी () पर हमला करते हुए असम के मुख्यमंत्री ...

देहरादून: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने के मामले में राहुल गांधी () पर हमला करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा () ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कभी उनके पिता के बारे में सबूत नहीं मांगा। प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के लिए भाजपा () के पक्ष में प्रचार करते हुए सरमा ने कहा कि देश के प्रथम रक्षा प्रमुख दिवंगत बिपिन रावत के नेतृत्व में पाकिस्तान में सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक का गांधी ने सबूत मांगा, क्या मैंने कभी सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हो या नहीं। इस संबंध में बिस्वा सरम ने कहा कि कांग्रेस को सेना के यह कहने पर विश्वास करना चाहिए कि उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की और इसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की इस बात के लिए भी आलोचना की कि कभी जनरल रावत को 'सड़क का गुंडा' कहने वाली कांग्रेस आज उनके कटआउट लगाकर उनके नाम पर वोट मांग रही है। 'कांग्रेस नेताओं में जिन्ना की आत्मा बस गई है'उत्तराखंड में मुस्लिम विश्वविद्यालय के कथित वादे पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल व कांग्रेस नेताओं में जिन्ना की आत्मा बस गई है और वे वही बात कर रहे हैं कि जो देश विभाजन के दोषी जिन्ना कहा करते थे| उन्होंने कहा, ' हम स्वयं असम में कांग्रेस की सरकारों के अलसंख्यक तुष्टीकरण के दाग अभी तक धो रहे हैं| यहां भी कल तक नमाज की छुट्टी घोषित करने वाले कांग्रेसी नेता बंद कमरों में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वादा कर रहे हैं| भाजपा कभी देवभूमि में कांग्रेस की इस मंशा को पूरा नहीं होने देगी। 'छात्राओं को हिजाब को लेकर बरगलाया जा रहा'कर्नाटक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां छात्राओं को पढ़ाई से दूर कर हिजाब को लेकर बरगलाया जा रहा है और यदि अल्पसंख्यक तुष्टीकरण वाली कांग्रेस की चली तो देवभूमि में भी ऐसा ही हो सकता है | उन्होंने जनता से कांग्रेस को एक बार नहीं बार-बार हराने की अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वयं को 'भीष्म' बताने संबंधी बयान के बारे में असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पता है कि वह कौरवों के साथ हैं और चुनावी महाभारत में हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को एक बार फिर आशीर्वाद देकर विजयी बनाएगी। मानसिक संतुलन खो चुके हैं हिमंत बिश्व सरमा: कांग्रेसहिमंत के बयान पर कांग्रेस ने जवाब दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि हार सामने देख असम के (कांग्रेस के भगोड़े) मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खो कर राजनीतिक दिवालियेपन की सब हदें पार कर ली। अब मोदी जी की निष्ठा प्राप्त करने के लिए अपनी पुरानी पार्टी को गाली देना ज़रूरी है। ये हिमंत सरमा के छिछोरेपन व घटिया सोच का सबूत है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/pyBW9jr
https://ift.tt/kNAfrgX
No comments