Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Kota: कोचिंग टीचर के कपड़े उतरवाये, अश्लील वीडियो बना मांगे ₹10 लाख

कोटा: राजस्थान में तलाकशुदा एक महिला हनीट्रैप गैंग चला रही है। गैंग ने कोटा में असफल वारदात की। पुलिस ने महिला और गैंग के दो बदमाश युवकों...

कोटा: राजस्थान में तलाकशुदा एक महिला हनीट्रैप गैंग चला रही है। गैंग ने कोटा में असफल वारदात की। पुलिस ने महिला और गैंग के दो बदमाश युवकों को भी गिरफ्तार कर लिए। तीन बदमाश सदस्य पुलिस गिरफ्त से फरार हैं। जिनकी पुलिस तफ्तीश के साथ तलाश कर रही है। आप भी गैंग का कारनामा सुनकर दंग रह जाएंगे। किराए पर फ्लैट या मकान देने से पूरी सावधानी बरतेंगे, क्योंकि कोटा शहर में हनीट्रैप में कोचिंग टीचर को फंसा, ब्लैकमेल करने वाली गैंग को विज्ञाननगर थाना पुलिस ने पकड़ा। ज्योति नाम की महिला और उसकी गैंग के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। टीचर का अश्लील फोटो और वीडियो महिला के साथ बनाकर जाल में फंसायागैंग ने कोचिंग टीचर से दस लाख रुपये मांगे, रेप के केस में फंसाने को धमकाया। इस दौरान चार घंटे तक पीड़ित को बंधक रखा। कार से कोटा शहर में घूमाया। डिवाइडर से कार टकरा जाने पर आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। शहर की विज्ञाननगर थाना पुलिस ने ब्लैकमैलिंग के आरोप में ज्योति चौधरी, मोहम्मद शादाब, सेफ अली को गिरफ्तार किया। गैंग के तीन आरोपी आदिल मोटा, अमन और एक अन्य फरार हैं। तलाकशुदा महिला के चार साल का बेटा है। वह माता - पिता के साथ प्रेम नगर सेकेंड में रहती है। रात 9 बजे महिला ने टीचर को फोन कर बुलाया विज्ञाननगर थाना प्रभारी महेश सिंह ने कहा अनन्तपुरा स्थित अपार्टमेंट निवासी 37 साल के कोचिंग टीचर विवेक चौधरी ने 31 जनवरी को शिकायत दी। पिछले 6 महीने से वह अपार्टमेंट रहते हैं। डेढ़ महीने से कोटा से बाहर थे। ज्योति नाम की लड़की ने मोबाइल नम्बर लिए। महिला ने दस दिन पहले फोन किया। अपार्टमेंट में रहने की बात बोली। 30 जनवरी को पीड़ित जयपुर से कोटा में आया, तो रात 9 बजे महिला ने उसे फोन कर डकनिया स्टेशन के आगे बुलाया। दोनों कार में बैठकर अपार्टमेंट में आए। जहां महिला ने गैंग के बदमाशों को बुलाया। टीचर कपड़े बदलने प्लेट के बाथरूम में गया। 5 मिनट बाद बाथरुम से निकला तो कमरे में तीन लड़के नजर आए। एक ने चाकू दिखाया। सारे कपड़े उतरवा लिए। लड़की के कपड़े उतरवाये, और अश्लील फोटो, वीडियो बनाया। कार में अगवा किया, 4 घंटे तक बंधक बनाया, पुलिस को देख भागे बदमाश अमन, आदिल, सेफ़ ने कोचिंग टीचर को जमकर धमकाया। खुद को कोटा का डॉन बताया और बोले कि 10 लाख रुपये निकाल दो, वरना रेप केस में फंसा देंगे। पूरी गैंग फ्लैट से नीचे आ गई। पार्किंग में खड़ी कार में बिठाकर शहर में घूमाया। UPI आईडी से पासवर्ड डालकर 500 रुपए ट्रांसफर कर बैंक बैलेंस चेक देखा। तीन बार 30 हजार रुपये ट्रांसफर करने की कोशिश की । बैलेंस नहीं होने के कारण ट्रांजैक्शन नहीं हुआ। चार घंटे तक कार में धमकाते हुए हैंगिंग ब्रिज, बूंदी हाईवे , शेखावटी ढाबे से वापस बस स्टैंड की ओर होते हुए एरोड्रम तक लाए। छावनी चौराहे से होते हुए एरोड्रम रोड की तरफ से विज्ञान नगर की ओर गए। जहां कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसकी आवाज सुनकर गश्त कर रही पुलिस आती देख। आरोपी टीचर को कार समेत छोड़कर महिला के साथ फरार हो गए। (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/gKa9lsTOd
https://ift.tt/DxwfNAHco

No comments