Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Nawada Sand Mafia : नवादा में खनन टीम पर बालू माफिया का हमला, खान निरीक्षक समेत तीन जख्मी, गाड़ी में तोड़फोड़

अमन राज, नवादा : वारिसलीगंज में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) की सूचना पर छापेमारी के लिए गई खनन टीम पर बालू माफिया (Sand Mafia) ने...

अमन राज, नवादा : वारिसलीगंज में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) की सूचना पर छापेमारी के लिए गई खनन टीम पर बालू माफिया (Sand Mafia) ने ईंट-पत्थरों से हमला (Nawada ) कर दिया। इसमें खान निरीक्षक (Mining Inspector) समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, घटना में खान निरीक्षक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। कुटरी पंचायत के मसनखामा गांव से उत्तर मरलाही सकरी नदी (Marlahi Sakri River) के पास बासोचक नहर की घटना है। नवादा के वारिसलीगंज में अवैध खनन पर रोक लगाने जिला खनन अधिकारी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे थे। मरलाही नदी से अवैध बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया। दोबारा अवैध खनन होने की सूचना पर फिर से छापेमारी टीम नदी की ओर रवाना हुई। खान पदाधिकारी को देखते ही बालू के अवैध खनन में लगे लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में खनन पदाधिकारी के पैर में गंभीर चोटें लगी है। वहीं, दो जवान के आंशिक रूप से चोटिल होने की सूचना है। जख्मी अधिकारी का इलाज वारिसलीगंज पीएचसी में करवाया गया। हमले की जानकारी मिलते ही वारिसलीगंज थानाअध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। परंतु तब तक घटना में शामिल सभी उपद्रवी मौके से भाग चुके थे। वारिसलीगंज इलाके के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी के दौरान पुलिस पर बालू माफिया आधा दर्जन से अधिक बार हमला कर चुका है। जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं। मसनखावां मरलाही नदी से पहले चंडीपुर सुल्तानपुर के पास, मिल्की बालू घाट, हाजीपुर पंचायत की गरेडिया बीघा, बरनावा पंचायत की भागवत बीघा, मुर्गियां चक, मंजौर और इस घटना से पहले भी मसनखावां गांव में पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर बरसाए जा चुके हैं।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/NnXfuVY
https://ift.tt/SRlVXH2

No comments