कानपुर देहात: कानपुर देहात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा मोर्चा के नेता अंबरेश तिवारी की शनिवार देर रात पीट-पीटकर दबंगों ने हत्या ...

कानपुर देहात: कानपुर देहात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा मोर्चा के नेता अंबरेश तिवारी की शनिवार देर रात पीट-पीटकर दबंगों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अंबरेश तिवारी सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे का विरोध करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान घात लगाए दबंगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तिवारी को पुखरायां सीएससी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर चौकी के बाहर हंगामा काटा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बा निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के पुत्र अंबरेश तिवारी भाजयुमो पूर्व उपाध्यक्ष थे। अंबरेश अपने साथियों के साथ सघन क्षेत्र विकास समिति की ओर मोटर साइकिल से जा रहे थे इसी दौरान समिति की बिल्डिंग के पास सड़क किनारे कुछ लोग सरकारी जमीन पर अस्थायी निर्माण कर कब्जा कर रहे थे। यह देख अंबरेश तिवारी ने जब इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद दबंगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके मौके से भाग गए और घरवालों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बड़े भाई ने लहूलुहान अंबरेश को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हमले में घायल पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और वही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/051bOtU
https://ift.tt/3TBajtq
No comments