श्रीगंगानगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पार से पाकिस्तान (pakistan) लगातार किसी न किसी तरीके से भारत में सेंध...

श्रीगंगानगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पार से पाकिस्तान (pakistan) लगातार किसी न किसी तरीके से भारत में सेंध मारने का प्रयास कर रहा है। ऐसा ही मामला अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 30 एपीडी में स्थित बिंजोर पोस्ट (binjor post) पर देखने को मिला है। यहां बिंजोर पोस्ट पर एक () भारत की सीमा में घुसने का प्रयास करते दिखा है। हालांकि भारतीय सीमा सुरक्षा बल (bsf) ने पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम करते हुए ड्रोन को खदेड़ दिया है। सीमा सुरक्षा बल की बिंजौर पोस्ट पर तैनात जवानों को तारबंदी के पास पिल्लर नम्बर 363 के आस-पास ड्रोन की आवाज सुनाई दी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मुस्तैदी से ड्रोन को तारबंदी पार करने से रोक कर गिराने के लिए एलएमजी से 18 राउंड फायर किए। जैसे ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से की गई फायरिंग के कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई। संदिग्ध सामान होने की आशंका को लेकर तलाशी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इस घटना की जानकारी सीओ को दी। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस के एसआई जयप्रकाश भी बिंजौर पोस्ट पर पहुंचे। सूचना पर तारबंदी के नजदीक एवं जीराे लाइन के आस-पास सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध सामान होने की आशंका को लेकर तलाशी की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक ड्रोन का मलबा एवं किसी प्रकार का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिल पाया है। जिससे फायरिंग में गोली लग कर ड्रोन के गिरने के संबंध में पष्टि नहीं हुई हैं। ड्रोन के मलबे या अन्य किसी संदिग्ध की तलाश में समाचार लिखे जाने तक सीमा सुरक्षा बल गहनता से छानबीन में जुटी हुई हैं। पंजाब की तरह तस्करी की आशंका भी इस मामले को तस्करी से लेकर जोड़ा जा रहा है। पूर्व में तस्कर तारबंदी के नीचे से पाइप लाइन डालकर मादक पदार्थों और नकली नोटों की तस्करी करते थे। लेकिन कई बार सीमा सुरक्षा बल के जवानों के पकड़े जाने के बाद आशंका जताई जा रही है कि तस्करी के लिए इस बार ड्रोन का इस्तेमाल किया गया हो। पड़ोसी राज्य पंजाब में ड्रोन से तस्करी होने के कई मामले सामने आए हैं।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/DTdj8IN
https://ift.tt/gkUzq2G
No comments