बेंगलुरु: यूक्रेन से लौटे कर्नाटक के एक छात्र ने भारत सरकार के निकासी योजना पर नाखुशी जाहिर की है। छात्र का कहना है कि सरकार सिर्फ पश्चिम...

बेंगलुरु: यूक्रेन से लौटे कर्नाटक के एक छात्र ने भारत सरकार के निकासी योजना पर नाखुशी जाहिर की है। छात्र का कहना है कि सरकार सिर्फ पश्चिमी यूक्रेन में फंसे छात्रों को ही निकालने में लगी है। वह भी खुद से बॉर्डर क्रॉस कर पोलैंड या रोमानिया पहुंचने और इमिग्रेशन औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही मदद मिल रही है। छात्र का कहना है, 'पूर्वी यूक्रेन में अभी भी लोग फंसे हुए हैं। अगर वे वापस आ पा रहे हैं तो उनके खुद के प्रयासों की वजह से है। एक भी दूतावास अधिकारी उनकी मदद और गाइड करने के लिए नहीं हैं।' छात्र ने बताया कि बसों को गुजरने की इजाजत दी गई क्योंकि उसन पर भारतीय झंडे लगे हुए थे। सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया। सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोलिंग का शिकार छात्र ने कहा, 'मंत्री दिखावा कर रहे हैं और इसका क्रेडिट भी ले रहे हैं। अगर उनमें वाकई साहस है तो सरकार को खारकीव और सूमी में फंसे छात्रों को निकालना चाहिए।' छात्र के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उसे उसके बयान के लिए सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अब्यूज और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण वह किसी से संपर्क नहीं कर रहा है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/0xWrAdN
https://ift.tt/ZERnTV5
No comments