श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किय...

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से हथियार समेत अन्य चीजें बरामद की गईं। प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने जिले के खुदपोरा में एक मोबाइल ब्लॉक स्थापित किया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, 'जांच के दौरान तीन व्यक्तियों की गतिवधि पर शक हुआ और उन्हें रुकने को कहा गया। इस पर उन्होंने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण उन्हें पकड़ लिया गया।' प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इश्फाक अहमद डार, नदीम रफीक राठेर और रउफ मुश्ताक नजर के रूप में की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों के पास से हथियार, गोलाबारूद, एक पिस्तौल, मैगजीन, पिस्तौल के आठ कारतूस, एक हथगो, एक एके मैगजीन और एके के 20 कारतूस बरामद किए गए।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/JSbCRNX
https://ift.tt/d8MvDgl
No comments