Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भीलवाड़ा में 'हिन्दुइज्म' पर बवाल, ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ा, विवादित किताब बांटने वाली महिला टीचर एपीओ

प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara ) जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रूपपुरा (Govt.senior Secondary School Rooppu...

प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara ) जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रूपपुरा (Govt.senior Secondary School Rooppura) में छात्रों को धर्म विरोधी किताब बांटने के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों ने एक महिला टीचर पर धर्म विरोधी शिक्षा देने का आरोप लगाते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए महिला टीचर को निलंबित करने मांग करने लगे। इसके बाद शिक्षा विभाग ने समझाइश करते हुए मामला शांत किया। आरोपी महिला टीचर को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने एपीओ कर दिया है। उधर, आरोपित टीचर ने कहा है कि, 'मैं दलित समुदाय से हूं, इसलिए गांव के लोग मुझपर झूठा आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं।' भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड के रूपपुरा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में महिला टीचर पर स्कूल में धर्म विरोधी किताब बांटने का आरोप लगा है। टीचर निर्मला कामड़ पर ग्रामीणों ने एक धर्म विरोधी किताब बांटने का आरोप लगाते हुए धर्म विरोधी शिक्षा देने की बात कही है। इसे के विरोध में स्कूल पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों की मांग पर शिक्षिका को एपीओ कर अब मामले की जांच विभागीय जांच की जा रही है। महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई, एपीओ किया महिला टीचर के खिलाफ ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बीच बुधवार को आसींद तहसीलदार बेनी प्रसाद सरगरा, आसींद थाना अधिकारी हरीश सांखला और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल सेन स्कूल पहुंचे थे। इसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने शिक्षिका को एपीओ करने का आदेश जारी किया। महिला टीचर को अब मांडल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में लगाया गया है। स्कूल में बांटी 'हिंदुइज्म' किताब स्कूल के कक्षा 11 के एक छात्र ने कहा की धर्म विरोधी पुस्तक शिक्षिका निर्मला ने दी थी। जिस के कवर पर कथित रूप से जवाहरलाल नेहरू को उद्धृत करते हुए धर्म के बारे में लिखा गया है। इस मामले में शिक्षा विभाग ने कमेटी बनाई है जो मामले की जांच कर रही है। स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने कहा कि 28 फरवरी को सरपंच सोनिया गुर्जर के पिता मन रूप गुर्जर सहित ग्रामीण आए थे। उन्होंने शिक्षिका पर धर्म विरोधी किताब बांटने के आरोप लगाए थे। किताब किसने बांटी है, इसकी जानकारी हमें नहीं है। टीचर पर राम मंदिर, गाय पर गलत टिप्पणी का आरोप वहीं, मनरूप गुर्जर ने कहा कि, 'मुझे एक छात्र ने फोन करके बताया कि उक्त शिक्षिका धर्म और मंदिर के बारे में गलत जानकारी देती है। राम मंदिर के चंदे के बारे में भी वह कहती है कि यह चंदा पुजारी खा रहे हैं। गाय के बारे में भी गलत जानकारी देती है। मैंने उसे समझाया तो शिक्षिका ने कहा कि मैं दलित हूं आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगी। हमारी मांग है कि उक्त शिक्षकों को निलंबित किया जाए।' स्कूल का ताला खुलवाया गया आसींद के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल सेन ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपपुरा का ग्राम वासियों ने गेट बंद कर दिया था और शिकायत की थी कि एक अध्यापिका ने धर्म विरोधी किताब वितरित की है। इस संबंध में ग्रामीणों से शिकायती पत्र प्राप्त किया है। उन्हें संतुष्ट कर के स्कूल के ताले खुलवा दिए हैं। पत्र के आधार पर आगे कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। टीचर ने कहा, मैं कार मेंटेन करती हूं, इनका लगता है इनसे कैसे आगे बढ़ रही हूं इस संबंध में आरोपित महिला शिक्षिका निर्मला कामड का कहना है कि '5 महीने पहले रूपपूरा के सरपंच का काम करने वाले मनरूप गुर्जर ने प्रिंसिपल के फोन से मुझसे बात की थी। उन्होंने कहा था कि गांव वाले आपके लिए कहते हैं कि आप बाल खुले रखती हैं, और कार से आती हो, चश्मा लगाकर आती हो। आप एसटी एससी वालों से हमारे बच्चे नहीं पढ़ेंगे। आप अपना ट्रांसफर करा लो। इससे पहले भी स्कूल के एक टीचर नंदलाल खटीक पर भी उन्होंने दबाव बनाकर परेशान किया था। जिससे उन्होंने दो दिन तक खाना भी नहीं खाया था।' निर्मला कहती हैं कि, 'मैं कार मेंटेन करती हूं, तो इनको लगता है कि मैं एससी की होकर इनसे कैसे आगे बढ़ रही हूं। प्रिंसिपल ने मेरे बारे में बताया कि मेरा परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत है। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। अभी न जाने कहां से यह बुक लेकर आए हैं और मेरे मुझे धर्म विरोधी बता रहे हैं। मैं शुरू से दबाव में नहीं रही हूं। और आज माहौल खराब कर मुझे क्यों एपीओ करवा दिया।'


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/ZOHw4jp
https://ift.tt/ynzKNYW

1 comment

  1. Casino at William Hill US - MapyRO
    William Hill is the 충주 출장마사지 top 성남 출장마사지 US casino operator. 나주 출장마사지 The operator operates over 790 천안 출장안마 gaming machines, approximately 600 slot and 화성 출장안마 video poker machines, Address: 8355 William Hill Drive

    ReplyDelete