दौसा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasara) गुरुवार को दौसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दौसा के डाक ...

दौसा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasara) गुरुवार को दौसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दौसा के डाक बंगले में कांग्रेस संगठन के चुनाव में डिजिटल सदस्यता अभियान () को लेकर आयोजित हुई बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा, विधायक जीआर खटाणा, संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएसएस को काले और पीलेना सांप की संज्ञा दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव कोई दूसरा लड़ता है और शासन आरएसएस करता है। इस दौरान उन्होंने काले झंडे दिखाने वालों को आर एस एस की गुंडे बताया और कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी और मात्र 21 सीटें कांग्रेस के पास थी तब भी गोविंद सिंह डोटासरा सहित कुछ विधायकों ने बीजेपी की चूले हिलाने का काम किया था। ऐसे में जब इनके राज में हम नहीं रुके और नकेल डालने का काम किया तो अब हमारी सरकार है। काले झंडे दिखाने पर बीजेपी पर बरसे इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष यह ऐलान करें कि कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष कहीं भी जाएगा तो हम काले झंडे दिखाएंगे। यदि ऐसा ऐलान होता है तो राजस्थान के किसी भी गांव में बीजेपी का नेता घुस नहीं सकता। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बीजेपी के सदस्य चर्चा कर रहे हैं और सड़क पर कुछ लोग इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में माहौल खराब करने की आवश्यकता नहीं है। राजस्थान में 50 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हो या फिर राज्यों में जब बीजेपी की सरकार होती है तो भारती भवन से पर्ची आती है और उसी पर्ची के आधार पर काम होता है। इसी तरह कार्यक्रम को संबोधित बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि 31 मार्च तक डिजिटल सदस्यता का अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत राजस्थान में 50 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सदस्य फर्जी तरीके से नहीं बनेंगे जिस तरह भाजपा ने मिस कॉल देकर फर्जीवाड़े के आधार पर सदस्य बनाएं लेकिन कांग्रेस पूरा ब्यौरा एकत्रित करेगी और सही तरीके से डिजिटल सदस्य बनाएगी।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/83hQ2t7
https://ift.tt/w6TJGBp
No comments