बेंगलुरु: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में छठे दिन कर्नाटक के रहने वाले 21 वर्षीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई। छात्र के पिता ने ...

बेंगलुरु: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में छठे दिन कर्नाटक के रहने वाले 21 वर्षीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई। छात्र के पिता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र के पिता ने कहा कि मेडिकल सीट पाने के लिए करोड़ों रुपये देने पड़ते हैं। पिता ने कहा कि अच्छे नंबर होने के बावजूद सीट नहीं मिली। मजबूरी में मेरा बेटा पढ़ाई करने के लिए बाहर गया था। छात्र के पिता ने कहा कि पीयूसी में 97 फीसदी अंक हासिल करने के बावजूद मेरा बेटा राज्य में मेडिकल सीट हासिल नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि मेडिकल सीट पाने के लिए करोड़ों रुपये देने पड़ते हैं और छात्र कम पैसे खर्च करके विदेश में समान शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के छठवें दिन छात्र की गोलीबारी में मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ, जब छात्र खाना खाने के लिए बाहर निकाला था, तभी रूसी हमले में उसकी मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। मौत से पहले छात्र के परिजनों की उससे फोन पर बात हुई थी। बातचीत के दौरान परिजनों ने छात्र से कहा था कि जहां पर वो लोग रुके हैं, वहां पर तिरंगा लगा लें। वहीं, रूस ने मंगलवार को कीव स्थित टीवी टॉवर को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया है। इससे प्रसारण पूरी तरह से बंद हो गया है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3i52K9f
https://ift.tt/vOQfMUC
No comments