मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा में मंगलवार की शाम एक बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने दुकान में बैठे व्यवसायी पर फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि...
मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा में मंगलवार की शाम एक बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने दुकान में बैठे व्यवसायी पर फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि गोली व्यवसायी के सिर के ऊपर से गुजर गई और वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद अपराधी हवाई फायरिग करते हुए भाग निकले। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है। जानकारी के अनुसार सिसवा के अवधेश श्रीवास्तव के पुत्र संजय श्रीवास्तव अपनी दुकान पर थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे। कुछ दूरी पर बाइक रोक कर अपराधी दुकान पर गए और दुकानदार से सिगरेट मांगा। जैसे ही दुकानदार ने सिगरेट निकाल कर उसकी तरफ हाथ बढ़ाया, एक बदमाश ने व्यवसायी पर गोली चला दी। व्यवसायी ने अपनी सुरक्षा में जान बचाने के लिए सिर को नीचे कर लिया और गोली उसके सिर के ऊपर से निकल गई। दुकानदार संजय श्रीवास्तव ने मैरवा थाना में घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि उस पर गोली चलाने के बाद दुकान में जो भी रुपये थे उसे बदमाशों ने निकाल लिया और वे अपनी बाइक से फायर करते हुए भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33eul5J
https://ift.tt/36eY40n
No comments