Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच होगा मतदान : एसडीएम

पारू विधानसभा में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान हाेगा। यह बात जगत सिंह उमावि मनिकपुर में डिस्पैच सेंटर पर एआरओ सह एसडीएम पश्चिमी अनिल कुम...

पारू विधानसभा में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान हाेगा। यह बात जगत सिंह उमावि मनिकपुर में डिस्पैच सेंटर पर एआरओ सह एसडीएम पश्चिमी अनिल कुमार दास ने कही। रविवार को मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री व राशि का वितरण किया गया।
उन्हाेंने कहा कि पारू विधानसभा क्षेत्र में 445 मतदान केंद्र हैं। डिस्पैच सेंटर पर सभी 445 पोलिंग पार्टी के साथ 45 रिजर्व पोलिंग पार्टी की भी सामग्री का वितरण कर दिया गया। किसी भी तरह की परेशानी को दूर करने के लिए हेल्प डेस्क काउंटर बनाया गया है, जहां 24 घंटे मदद के लिए टीम उपलब्ध है। मौके पर एआरओ डॉक्टर बी एन सिंह भी उपस्थित थे।

मतदान कराने के लिए सारी तैयारी हो चुकी पूरी 398 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान : चंदन

मीनापुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। निर्वाची अधिकारी चंदन चौहान ने बताया कि 398 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मौके पर बीडीओ अमरेन्द कुमार व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविन्द्र नाथ चौबे भी मौजूद थे।

कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रखण्ड कार्यालय साहेबगंज में शिविर लगाकर रविवार को साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी 445 बूथों पर प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके आरओ सह डीएलओ मो. उमैर, बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ राकेश कुमार अादि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Polling will be done between the chalk-chubby system: SDM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35ThSVk
https://ift.tt/34RWoZP

No comments