बसघट्टा ध्वस्त पुल के समानांतर बाढ़ के दौरान ध्वस्त डायवर्सन मरम्मत के बाद रविवार की शाम चालू कर दिया गया। इसकी मरम्मत एक सप्ताह से चल रही थ...

बसघट्टा ध्वस्त पुल के समानांतर बाढ़ के दौरान ध्वस्त डायवर्सन मरम्मत के बाद रविवार की शाम चालू कर दिया गया। इसकी मरम्मत एक सप्ताह से चल रही थी। करीब पांच महीने के इंतजार के बाद आवागमन बहाल किए जाने से क्षेत्र के लोगाें में खुशी है।
इसके चालू हो जाने से कटरा प्रखंड समेत औराई, गायघाट व इसके आसपास की करीब पांच लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। वहीं 7 नवम्बर को हो रहे विधानसभा चुनाव में पुलिस बल एवं चुनाव से जुड़े कर्मी एवं अधिकारियों के लिए आवागमन अब आसान हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3efWAVD
https://ift.tt/2JvyVW5
No comments