खबड़ा पंचायत में भूमिहार समुदाय की बैठक विवाह भवन में पैक्स अध्यक्ष महेश कुमार ओझा की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने कहा कि बिहार को अराजकता...

खबड़ा पंचायत में भूमिहार समुदाय की बैठक विवाह भवन में पैक्स अध्यक्ष महेश कुमार ओझा की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने कहा कि बिहार को अराजकता एव जंगलराज से मुक्ति दिलाने के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी ने बिहार को आतंक व जातिवाद के जहर से दूर किया है।
वीआईपी उम्मीदवार मुसाफिर पासवान का पक्ष मजबूत करने का निर्णय लिया। बैठक संबोधित करने वालों में भाजपा नेता सतीश कुमार, उप मुखिया विजय ओझा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही ,जदयू अध्यक्ष अजय शंकर सिह, मुखिया अरविंद कुमार सिंह अादि थे। उधर, प्रह्लादपुर चौक पर पूर्व मुखिया चंद्रकेश चौधरी की अध्यक्षता में युवाओं की बैठक हुई, जिसमें सभी ने एक स्वर से एनडीए उम्मीदवार मुसाफिर पासवान के समर्थन का निर्णय लिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oPPE6k
https://ift.tt/35STx1Y
No comments