Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जिला परिषद का मनी सूट हुआ स्वीकृत सब जज कोर्ट में चलेगा मुकदमा

बैंक ऑफ बड़ौदा पर सृजन के खाते में जिला परिषद के 79 करोड़ रुपए गलत तरीके से ट्रांसफर करने के मामले में दाखिल मनी सूट सबजज कोर्ट ने स्वीकार कर...

बैंक ऑफ बड़ौदा पर सृजन के खाते में जिला परिषद के 79 करोड़ रुपए गलत तरीके से ट्रांसफर करने के मामले में दाखिल मनी सूट सबजज कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। जिला परिषद की ओर से सरकारी अधिवक्ता गोपाल भूषण प्रसाद ने बुधवार को सबजज-1 प्रबाल दत्ता की कोर्ट में एडमिशन बिंदु पर बहस की। सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा में जिला परिषद के पांच एकाउंट खुले थे।

सभी एकाउंट में बैंक ने सृजन को मदद पहुंचाने के लिए सेंधमारी की। ऑडिट में भी सामने आया है कि 79 करोड़ का हिसाब-किताब बैंक नहीं दे रहा है। ऐसे में सूद समेत ये राशि बैंक की देनदारी है। कोर्ट ने जिला परिषद की दलील सुनने के बाद मनी सूट काे स्वीकार कर आगे की सुनवाई के लिए फ़ाइल सबजज-2 सीजेएम कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया है। जहां अब मुकदमा चलेगा।

मुकदमे की अगली सुनवाई 15 दिसम्बर को होगी। इधर, सृजन घाेटाला में 89 कराेड़ की हेराफेरी में बैंक ऑफ बड़ाैदा और इंडियन बैंक पर किए गए सर्टिफिकेट केस की सुनवाई की तारीख बढ़ाकर 28 दिसंबर कर दी गई। बुधवार काे सर्टिफिकेट अफसर सह डीडीसी सुनील कुमार की व्यस्तता के कारण सुनवाई टाल दी गई। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ाैदा से 40 कराेड़ और इंडियन बैंक से 49 कराेड़ की हेराफेरी हुई है। राशि डीआरडीए के खाते की बजाय सृजन महिला विकास सहयाेग समिति के खाते में ट्रांसफर की गई।

पहली बार सीबीआई डीएसपी के साथ 7 इंस्पेक्टर पहुंचे भागलपुर, बैंकों के 90 खातों को खंगाला

सृजन की फ़ाइल फिर से हरी हो गई है। पहली बार सभी केस के जांच पदाधिकारियों ने भागलपुर में एक साथ बैंकों की फिर से फाइलें खंगालनी शुरू कर दी। बुधवार को सीबीआई डीएसपी एस. जायसवाल के नेतृत्व में 7 इंस्पेक्टरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के घंटाघर और भीखनपुर ब्रांच में करीब 50 खातों का डिटेल लिया। टीम पटल बाबू रोड स्थित इंडियन बैंक भी गई। यहां भी करीब 40 एकाउंट की जांच की। इनमें सृजन की सचिव रहीं मनोरमा, रजनी प्रिया, अमित कुमार, एनजीओ के सभी पदधारकों, आधा दर्जन व्यवसायियों और एसआईटी जांच में जिनके नाम आए थे, उनके खातों का डिटेल्स लिया। बताते हैं, कई केस में नए आईओ तैनात हुए हैं। इसलिए वे भौतिक सत्यापन करना चाह रहे हैं। आधा दर्जन अफसरों ने बैंकों में सृजन के साथी बिजनेसमैन के फ्लैट, बिज़नेस प्रीमाइसेस, भूखंडों का मुआयना किया। टीम एक सप्ताह शहर में रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HCrLi5
https://ift.tt/2J9hYAO

No comments