Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

तारामंडल के सामने विद्यापति मार्ग होगा वन-वे, वोल्टास मोड़ के पास की ट्रैफिक लाइट होगी बंद

तारामंडल के सामने विद्यापति मार्ग वन-वे होगा। यहां की ट्रैफिक लाइट बंद होगी। बेली रोड पार करने के लिए अब कोतवाली थाने के सामान ही क्राॅसिंग...

तारामंडल के सामने विद्यापति मार्ग वन-वे होगा। यहां की ट्रैफिक लाइट बंद होगी। बेली रोड पार करने के लिए अब कोतवाली थाने के सामान ही क्राॅसिंग मिलेगी। यह फैसला एक दिसंबर से लागू होगा। शनिवार को पटना की सड़क पर तीन घंटे तक प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर मंथन किया।

विद्यापति मार्ग होकर बेली रोड पार नहीं कर सकेंगी गाड़ियां : आयुक्त ने कहा कि जाम और अतिक्रमण से शहर को निजात दिलाने की कार्रवाई हो रही है। तारामंडल के सामने वोल्टास मोड़ की ट्रैफिक लाइट बंद की जाएगी। छज्जुबाग की ओर से आने वाली गाड़ियां विद्यापति मार्ग होकर बेली रोड पार नहीं कर सकेंगी। अब छज्जुबाग की ओर से आने वाली गाड़ियों को कोतवाली-टी के पास से बेली रोड को पार करना होगा।

यानी, बेली रोड से छज्जुबाग की ओर जाने के लिए वाहन चालक विद्यापति मार्ग का उपयोग करेंगे। वहीं छज्जुबाग से बेली रोड पार करने वाली गाड़ियां कोतवाली टी पहुंचेगी। इस मौके पर डीएम कुमार रवि, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, ट्रैफिक एसपी डी अमरेकेश, सदर एसडीओ नितिन कुमार सिंह, अपर समहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव व जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे।

बोरिंग रोड की दो दिनों में मापी कर लाल निशान लगाने का निर्देश

बोरिंग रोड में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने चेकपोस्ट से लेकर पानी टंकी तक पैदल यात्रा किया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने दानापुर डीसीएलआर को बोरिंग रोड चौराहे से लेकर पानी टंकी तक सड़क की मापी कर दो दिन में पूरा करने और लाल निशान लगाने का टास्क दिया है। उन्होंने कहा कि सड़क की मापी के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। सड़क किनारे पैदल चलने वालो के लिए ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा।

आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे पर बनेगा फुट ओवरब्रिज

आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाइवे पर पानी टंकी के पास फुट ओवर ब्रिज बनेगा, ताकि पैदल चलने वाले लोगों को हार्इवे पार करने में परेशानी का सामना नहीं करनी पड़े। प्रमंडलीय आयुक्त ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया है।

एसकेपुरी थाना भवन के लिए अलग मार्ग देने पर मंथन

एएन कॉलेज स्थित एसकेपुरी थाना में जाने-आने के लिए अलग मार्ग होगा। इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रस्ताव मांगा है। इसे लेकर अन्य संबंधित विभागों से मंथन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। वर्तमान समय में कॉलेज में छात्रों को जाने और थाना को जाने के लिए एक ही गेट है। इससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एएन कॉलेज पानी टंकी के पास बाउंड्री के निर्माण पर रोक

एएन कॉलेज पानी टंकी के पास शिवमंदिर के पश्चिम बाउंड्री निर्माण पर रोक लगा दी गई है। इस जगह की मापी करने के बाद आर ब्लॉक-दीघा रोड से बोरिंग रोड पानी टंकी को चौड़ा किया जाएगा।

निगम की जमीन पर बनेगी पार्किंग

एएन कॉलेज पानी टंकी के पास निगम की करीब 6.5 एकड़ जमीन है। इसे व्यवस्थित कर एक हिस्से में मल्टीस्टोरी पार्किंग बनेगी। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा, ताकि आर ब्लॉक-दीघा रोड चालू होने के बाद यहां गाड़ियां खड़ी की जा सके।

अतिक्रमण होने पर थाना और निगम होंगे जिम्मेदार

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। यदि दोबारा उसी स्थान पर अतिक्रमण होता है तो संबंधित थाना और नगर निगम के कर्मी जिम्मेदार होंगे। इन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को बोरिंग रोड, कंकड़बाग, पटना जंक्शन, राजा बाजार इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पानी टंकी के पास बोरिंग रोड की चौड़ाई बढ़ेगी। इसके लिए जमीन की मापी कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बोरिंग रोड के सड़क का चौड़ीकरण करने तथा फुटपाथ के निर्माण करने करने की याेजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

बोरिंग रोड में कपड़े की दुकान सील

बोरिंग रोड स्थित एक कपड़े की दुकान के सामने कूड़ा देखकर भड़के प्रमंडलीय आयुक्त ने दुकान को सील करने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकान को तत्काल बंद कर दिया है। उन्होंने नगर निगम को सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

34 वाहनों से 1.02 लाख की वसूली

शहर के अनीसाबाद गोलंबर, हड़ताली मोड़, सगुना मोड़, कारगिल चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 34 वाहन से 102600 रुपए जुर्माना वसूला गया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने वाहन जांच के अभियान में तेजी लाने, मोटर वाहन अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रमंडलीय आयुक्त ने थाना के मालखाना और गेट के सामने खड़ी नई-पुरानी गाड़ियों को नीलाम करने कर जगह को खाली करने का निर्देश दिया। इसके लिए केस से संबंधित पक्ष कोर्ट में ससमय रखने का निर्देश दिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33o0ck0
https://ift.tt/37wEqfx

No comments