मैं किसी जातपात धर्म का बात नहीं करता हूं। मेरी लड़ाई सिर्फ जनता के हक की लड़ाई के लिए है। आपलोगों ने पहले दूसरे राज्य व जिले के लोगों को नेत...

मैं किसी जातपात धर्म का बात नहीं करता हूं। मेरी लड़ाई सिर्फ जनता के हक की लड़ाई के लिए है। आपलोगों ने पहले दूसरे राज्य व जिले के लोगों को नेता बनाया।
लेकिन एक बार कोशी के लाल और अपने बेटा को भी आजमा कर देखिये। मैं तीन साल में बिहार की तकदीर नहीं बदल दू तो अगले बार मुझे बोट नहीं दीजिएगा।
उक्त बाते जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश-रंजन पप्पू यादव ने बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि चाहे बाढ आपदा हो या बैश्विक महामारी कोरोना हो। हमने हमेशा अपने जान के प्रवाह किए बगैर आमलोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य किया और हमेशा करते रहेंगे।
हमारी लड़ाई किसी नेता व पार्टी से नहीं है। हमारी लड़ाई देश में हो रहा लूट हत्या बलात्कार भ्रष्टाचार भुखमरी देश के बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार से है। मंच का संचालन धीरेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष नंदकुमार चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष मुकेश यादव, पूर्व विधायक अमला सरदार, पिपरा विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र साह सहित अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kY4vtn
https://ift.tt/3mRz6cl
No comments