Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

युवक को सांप ने डंसा, ट्रक ड्राइवर ने मुंह से जहर खींच दी नई जिंदगी, डॉक्टर ने कहा- ये खतरनाक हो सकता

बैतूल एमपी (Madhya Pradesh News) के बैतूल जिला में एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver Pulled Poision) ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक युवक की...

बैतूल एमपी (Madhya Pradesh News) के बैतूल जिला में एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver Pulled Poision) ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक युवक की जान बचाई है। युवक को सांप काट लिया था, ट्रक ड्राइवर ने बिना समय गंवाए मुंह से जहर चूस कर निकाल दिया। इस दौरान उसने अपनी जान की परवाह भी नहीं किया। अभी दोनों सुरक्षित हैं। दरअसल, ट्रक ड्राइवर ने देखा कि रास्ते में एक युवक को नाग ने डंस लिया है, तो वह बिना देरी किए उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचा गया और युवक का जहर अपने मुंह से चूसकर निकाल दिया। सांप का जहर मुंह से निकालने के बाद वह बेहोश भी हुआ, लेकिन उसने युवक की जान बचा ली। घटना बैतूल के खंजनपुर इलाके का है। यहां 20 साल के युवक तुषार मिश्रा अपने घर के बाहर देर रात जब बाइक अंदर रख रहा था। वहां मौजूद सांप ने उसके पैर की उंगलियों में डंस लिया। सांप ने तुषार को डंसा तो कोहराम मच गया और पड़ोसी इकट्ठा हो गए। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर रोहित चनसुरे ने भीड़ देखी तो वह वहां पहुंच गया। उसके बाद उसने शरीर से सांप का जहर निकाल दिया। रोहित ने सांप के काटे वाली उंगली पर लगे जख्म को चूसना शुरू कर दिया। कई बार चूसने के बाद जब परिजन तुषार और रोहित को अस्पताल ले गए तो रोहित वहां बेहोश हो गया। तुषार की भी यही हालत थी। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें एंटी स्नेक वेनम लगाकर उनकी जान बचा ली। फिलहाल दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जहर खींचने वाले रोहित ने कहा कि वह पहले भी ऐसा कर चुका है। कर्नाटक में ट्रक चलाते हुए स्नेक बाइट होने पर उसने ऐसे ही अपने साथी की जान बचाई थी। तुषार को बचाने की कोशिश से वह बेहद खुश है। जबकि तुषार के परिजन रोहित का शुक्रिया कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय में दोनों का इलाज करने वाले मेडिकल विशेषज्ञ डॉ ओपी माहौर के मुताबिक ऐसा करना खतरनाक हो सकता है, अगर जब मुंह या पेट में छाले या कोई कटा घाव हो। डॉ ओपी माहौर ने कहा कि वैसे सामान्य तौर पर सांप का जहर पीने पर वह पेट में अब्जॉर्ब नहीं होता है, लेकिन रोहित ने जिस तरह किया, वह खतरनाक भी हो सकता था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zWcfDQ
https://ift.tt/2SW9HVV

No comments