Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Dausa: पत्नी के पास मिला लव लेटर तो युवक ने भाई का मर्डर किया, ऐसे हुआ पर्दाफाश

दौसा। राजस्थान केदौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के तीतरवाड़ा गांव की बावड़ी में 17 जून को मिले शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया...

दौसा। राजस्थान केदौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के तीतरवाड़ा गांव की बावड़ी में 17 जून को मिले शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने पति- पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा नहीं बताया था इसके बावजूद भी पुलिस ने जांच करके हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, तीतरवाड़ा गांव के रहने वाले राजेश महावर की 16 जून की शाम को गांव के ही अर्जुन महावर और अर्चना महावर ने गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद जैसे ही रात हुई तो पति- पत्नी शव को ठिकाने लगाने के लिए बावड़ी पर गए और शव को बावड़ी में डाल कर आ गए। इस दौरान आरोपियों ने मृतक का मोबाइल भी बीच रास्ते में तोड़ कर फेंक दिया साथ ही मृतक की चप्पल भी एक पत्थर के नीचे छिपा दी। पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो मोबाइल टूटा हुआ मिला और चप्पल छिपी हुई मिली। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच की तो अर्चना और अर्जुन नामक पति- पत्नी के घर पर एक लव लेटर मिला जो राजेश ने अर्चना के लिए लिखा हुआ था। इस लव लेटर के आधार पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि अर्चना को दिया गया लव लेटर की जानकारी उसके पति अर्जुन को लग गई थी। ऐसे में अर्जुन ने पत्नी को लव लेटर देने और अवैध संबंध के शक होने के चलते राजेश महावर की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं पत्नी ने भी जबरदस्ती से लव लेटर देने की बात कहकर इस हत्याकांड में पति का साथ दिया। फिलहाल पुलिस ने राजेश महावर हत्याकांड में उसके ही चचेरे भाई अर्जुन और भाभी अर्चना को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे हत्याकांड का खुलासा बुधवार को दौसा एसपी अनिल बेनीवाल ने प्रेस वार्ता करके किया। पुलिस ने बताया कि जब मृतक की शिनाख्त कराई गई थी तब अर्जुन नामक व्यक्ति ही आकर शव के लिपट कर रोने लगा और कहने लगा कि यह तो मेरा भाई है और वहीं आरोपी निकला।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zQAvY4
https://ift.tt/3h15YhA

No comments