Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Gopalganj News : पहले लव मैरिज फिर रिसेप्शन और फिर हनीमून की रात खुदकुशी की कोशिश... सनसनीखेज कांड से सहमा गोपालगंज

गोपालगंज: एक प्रेमी जोड़े की मुहब्बत परवान चढ़ी, यहां तक की उनकी शादी तक हो गई। इसके बाद प्रेमी के घर पर रिसेप्शन तक दिया गया। फिर ये जोड...

गोपालगंज: एक प्रेमी जोड़े की मुहब्बत परवान चढ़ी, यहां तक की उनकी शादी तक हो गई। इसके बाद प्रेमी के घर पर रिसेप्शन तक दिया गया। फिर ये जोड़ा हनीमून मनाने कमरे में गया। लेकिन इस हनीमून में जहर घुला हुआ था। वहां दोनों ने चिकन मंगाया और उसमें जहर मिलाकर जान देने की कोशिश की। लव मैरिज, हनीमून और फिर सुसाइड की कोशिश ये सनसनीखेज कांड गोपालगंज में रविवार की रात मीरगंज थाना इलाके में हुआ है। हालांकि नवविवाहित जोड़ा अभी भी बेहोशी की हालत में है। नवविवाहित प्रेमी जोड़े का इलाज कराने लेकर आए घरवालों के मुताबिक जमशेदपुर के सोनाटे थाना क्षेत्र की रहनेवाली 28 साल की शांति ने गोपालगंज के मीरगंज शहर के रहनेवाले चंद्रिका सिंह के 30 साल के बेटे मुकेश कुमार सिंह से शनिवार को थावे मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद रविवार को घर पर रिसेप्शन की पार्टी दी गई। रिसेप्शन के बाद खाया जहर रिसेप्शन में सगे-संबंधियों और रिश्तेदारों को खिलाने के बाद पति-पत्नी सोने चले गए। लेकिन सुहागरात को ही दोनों ने जहर खा लिया। सदर अस्पताल में प्रेमी जोड़ों को लेकर आए परिजनों के मुताबिक दोनों ने चिकेन में जहर मिलाया था। लेकिन सबकुछ ठीक होने के बाद भी खुदकुशी की कोशिश क्यों की गई, इसकी वजह पता नहीं चली है। बताया जाता है कि कमरे में दोनों को बेहोशी की हालत में देखा गया। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। रात में इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक ने दोनों का इलाज किया। उसके बाद इस घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे शक की सुई घरवालों की ओर घूम गई। पुलिस के आने की सूचना पर परिजन प्रेमी जोड़े को लेकर बेहतर इलाज कराने के बहाने फरार हो गए। पहले घरवालों ने खुद की इलाज की कोशिश डॉक्टर के मुताबिक परिजनों ने जहर खाने के बाद प्रेमी जोड़े के शरीर से जहर निकालने के लिए सर्फ का पानी पिलाया था ताकि उन्हें उल्टी हो सके। जब उसके बाद भी हालत में सुधार नही हुआ। तब परिजन दोनो का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। इस मामले में सदर अस्पताल के पुलिस पदाधिकारी बीएन राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों प्रेमी जोड़े बेहोशी हालत में थे। इसलिए पूछताछ नहीं की जा सकी। NBT की अपीलजिंदगी बेहद अनमोल है। मुश्किल वक्त हर किसी के जीवन में आता है, लेकिन थोड़ा हौसला और हिम्मत रखने से यह निकल भी जाता है। कुछ लोग जिंदगी की मुश्किल घड़ी में आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। मगर डिप्रेशन या तनाव पर समय रहते काबू पा लिया जाए, तो जिंदगी में उम्मीद का नया दरवाजा खुल जाता है। अगर आपका कोई जानने वाला व्यक्ति डिप्रेशन से जूझ रहा है तो वह नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरो साइंस (NIMHANS) से संपर्क कर सकता है। यहां कॉल करके वह अपनी समस्या बता सकते हैं, जहां डॉक्टर उन्हें जरूरी सलाह देंगे। डिप्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबरः 08046110007


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3iVUu1A
https://ift.tt/3vOPvT7

No comments