Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के घर बजेगी शहनाई, MBBS बेटी की सगाई, जानिए किसकी बनेंगी बहू

दीनबंधु सिंह, सिवान सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर जल्द ही खुशियों की शहनाई बजने वाली है। दरअसल शहाबुद्दीन की बड़ी ब...

दीनबंधु सिंह, सिवान सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर जल्द ही खुशियों की शहनाई बजने वाली है। दरअसल शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी डॉक्टर हेरा शहाब की सगाई की गई। उनकी शादी मोतिहारी के रानी कोठी पुरानी हवेली के डॉक्टर सैयद मोहम्मद शादमान से होने जा रही है। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटी की सगाई शहाबुद्दीन के निधन के करीब ढाई महीने बाद परिवार में एक बार फिर जश्न का माहौल है। हालांकि सगाई के मौके पर शहाबुद्दीन की कमी हर शख्स को खल रही थी। लोग कह रहे थे कि 'आज साहब होते तो माहौल देखने लायक होता'। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब बड़े काफिले के साथ सिवान से मोतिहारी गए। उनके साथ राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव समेत बड़ी संख्या में शहाबुद्दीन के समर्थक, रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल रहे। MBBS बेटी के लिए MBBS दामाद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब ने एमबीबीएस की पढ़ाई लखनऊ से की है। उनकी सगाई मोतिहारी के रानी कोठी पुरानी हवेली के डॉक्टर सैयद मो. शादमान से हुई। शादमान के पिता सैयद इफ्तेखार अहमद खानदानी रईस हैं और जमींदार परिवार से आते हैं। जिले में उनकी काफी रसूख है। वहीं शादमान ने भी लखनऊ से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। उनके पास आलीशान रानी कोठी, हाथी, घोड़े और मार्केट के अलावा काफी जमीन जायदाद है। शहाबुद्दीन का दिल्ली में हो गया था निधन पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन एक मई को दिल्ली में हो गया था। उनके निधन के बाद से ही सिवान के प्रतापपुर में देश के अलग-अलग इलाकों से पूर्व सांसद के समर्थकों और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है। लोग ओसामा से मिल कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। ऐसे में हेरा शहाब की सगाई से परिवार में खुशियों का माहौल है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wwgt2h
https://ift.tt/3e6kjIT

No comments