लखनऊ उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव () में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। सभी 825 सीटों के नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के 626 उम...

लखनऊ उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव () में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। सभी 825 सीटों के नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के 626 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया, जबकि समाजवादी पार्टी के 98, कांग्रेस के 5 और अन्य 96 उम्मीदवार जीते हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत का सारा क्रेडिट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को और उनकी नीतियों को दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिख कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। यूपी सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं दी जीत की बधाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिलने का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं के समाज के हर तबके तक बिना भेदभाव पहुंचने से यह जीत मिली है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरण का नतीजा- सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी ने ग्राम प्रधानों, ग्राम सभा सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनावों में 85 प्रतिशत से अधिक सीटों पर बीजेपी को जीत मिलने का दावा करते हुए इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा को दिया। 'बिना भेदभाव के हर तबके तक पहुंची प्रदेश सरकार' योगी ने कहा कि पिछले सात वर्ष में केंद्र सरकार और साढ़े चार वर्ष में उप्र सरकार की जो भी योजना बनी वह समाज के सभी तबके तक बिना भेदभाव पहुंची। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जान की परवाह किये बिना जिस तरह कार्यकर्ताओं ने श्रम किया और उम्मीदवारों की मदद की उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। सरकार और संगठन के टीम वर्क से मिली सफलता- सीएम योगी योगी ने उम्मीद जताई की त्रिस्तरीय पंचायत से जुड़ी व्यवस्था को गति मिलेगी और प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप गांवों के विकास की प्रक्रिया के संकल्पों को पूरा करने में यह टीम कारगर होगी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हर तबके के कार्यकर्ता को भाजपा की तरफ से प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है। योगी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार और संगठन की टीम वर्क से यह सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने राज्य में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए राज् य निर्वाचन आयोग और पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सीएम और पीएम सिर बांधा जीत का सेहरा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से मिली है। सिंह ने कहा कि पहले की सरकार गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के कारण हटी थी और मोदी-योगी के राज में विकास के साथ सुशासन स्थापित हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार जताया। 626 सीटों पर बीजेपी की धमाकेदार जीत उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख की 825 सीटों में से बीजेपी को 626 सीटों पर जीत मिली है। वहीं अखिलेश की समाजवादी पार्टी के खाते में 98 सीटें गई हैं। वहीं कांग्रेस ब्लॉक प्रमुख चुनावों में संघर्ष करती दिखाई दी है, उसने पांच सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा 96 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3r4PRV4
https://ift.tt/2SZXShc
No comments