जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा-2018 के साक्षात्कार में अधिक अंक दिलवाने तथा चयन करवान...

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा-2018 के साक्षात्कार में अधिक अंक दिलवाने तथा चयन करवाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में संलिप्त एक और आरोपी नरेन्द्र सिंह पोसवाल को गिरफ्तार किया है। अदालत ने पोसवाल व इस मामले में पहले ही गिरफ्तार सज्जन सिंह गुर्जर को शनिवार को 14 जुलाई तक ब्यूरो की रिमांड में दे दिया। ब्यूरो की टीमें दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि इस मामले में टीम ने एक अन्य संदिग्ध नरेन्द्र सिंह पोसवाल (निजी व्यक्ति) को शनिवार को गिरफ्तार किया है और प्रकरण में आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 14 जुलाई तक ब्यूरो की रिमांड में भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि एसीबी की टीम ने शुक्रवार को अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के कनिष्ठ लेखाकर सज्जन सिंह गुर्जर को परिवादी से कुल 23 लाख रुपये (1 लाख रुपये भारतीय मुद्रा एवं 22 लाख डमी मुद्रा) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि आरोपी सज्जन सिंह आरएएस प्रतियोगी परीक्षा-2018 के साक्षात्कार में अच्छे अंक दिलवाने व चयन करवाने की एवज में 25 लाख रुपये रिश्वत मांग रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wxmTOo
https://ift.tt/3ww5jL0
No comments