चंडीगढ़ गन्ने के दाम में वृद्धि की मांग कर रहे पंजाब के किसान शनिवार को रोड पर उतर आए। जालंधर में किसानों ने रेल पटरियों और नैशनल हाइवे ज...

चंडीगढ़ गन्ने के दाम में वृद्धि की मांग कर रहे पंजाब के किसान शनिवार को रोड पर उतर आए। जालंधर में किसानों ने रेल पटरियों और नैशनल हाइवे जाम कर दिया। इससे ट्रेनों का परिचालन और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। फिरोजपुर संभाग के रेलवे अधिकारियों के अनुसार 50 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं 54 ट्रेनों को यो तो दूसरे मार्ग पर मोड़ दिया गया या उन्हें गंतव्य स्थान से पहले ही रोक दिया गया। पटरियों पर डटे रहे किसान सैंकड़ों किसानों ने शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए आंदोलन शुरू किया था ताकि पंजाब सरकार पर गन्ना बकाया और गन्ना कीमतों में बढ़ोतरी से संबंधित उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव डाला जा सके। शनिवार को उन्होंने मांगो की पूर्ति तक अवरोधक हटाने से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि आपात सेवा वाले वाहनों की आवाजाही को अनुमति दी गई है। जालंधर जिले के धनोवली गांव के निकट प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। वाहनों को किया गया डायवर्ट इस प्रदर्शन की वजह से जालंधर, अमृतसर, पठानकोट में यातायात प्रभावित है। प्रशासन ने कुछ वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों को मोड़ा है। जालंधर-चहेरू खंड पर बैठे किसानों ने जालंधर में लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर किसानों के डटे रहने से अमृतसर-नई दिल्ली (02030) और अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब (04068) सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/37Z3RXy
https://ift.tt/3j2QXOE
No comments