Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आम्रपाली के 9,538 फ्लैटों का मालिक कौन? सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई बेनामी लिस्ट

नोएडा यदि आपने आम्रपाली के किसी प्रॉजेक्ट में फ्लैट खरीदा है और अभी तक आपने कस्टमर डेटा नहीं भरा है यानि अपने फ्लैट की दावेदारी नहीं की ह...

नोएडा यदि आपने आम्रपाली के किसी प्रॉजेक्ट में फ्लैट खरीदा है और अभी तक आपने कस्टमर डेटा नहीं भरा है यानि अपने फ्लैट की दावेदारी नहीं की है तो सतर्क हो जाएं। जल्द से जल्द कस्टमर डेटा भर दें। कस्टमर डेटा में दावेदारी न करने वाले 24 प्रॉजेक्ट के 9,538 फ्लैटों की लिस्ट कोर्ट रिसीवर ने सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी है। हालांकि, अभी इस लिस्ट को सार्वजनिक किया जाना बाकी है, जो दावेदार सामने आएंगे उन्हें दावेदारी का मौका दिया जाएगा। उसके बाद बचे हुए प्लैटों के आवंटन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर निरस्त किया जाएगा। पिछले हफ्ते आम्रपाली बिल्डर के केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट रिसीवर ने 9,538 फ्लैट की लिस्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी थी। साथ ही, बताया गया है कि अभी तक कस्टमर डेटा में इनका कोई दावेदार सामने नहीं आया है। 9,538 फ्लैटों का कोई दावेदार न होने का मुद्दा इन दिनों चर्चा में है। प्रमुख रूप से यही चर्चा है कि इतने फ्लैट ब्लैक मनी से खरीदे गए और फर्जी नामों पर इनकी बुकिंग की गई। हालांकि, अभी ऐसे फ्लैटों की फाइनल लिस्ट तैयार करने के लिए कोर्ट रिसीवर तैयारी कर रहे हैं। इनमें तमाम बायर ऐसे भी हैं जो कि कई वर्षों से घरों में रह रहे हैं और फरेंसिक डेटा में उनका नाम नहीं है। साथ ही, कस्टमर डेटा भरने की प्रक्रिया भी थोड़ी उलझी हुई है। इसके चलते इस लिस्ट में अभी कई ऐसे बायर हैं कि उनके पास सारे कागजात हैं लेकिन वह कस्टमर डेटा में अपडेट न होने की वजह से अभी कहीं रेकॉर्ड में नहीं है। पिछले साल अक्टूबर से कस्टमर डेटा भरने का काम तेजी से चल रहा है। इसके बावजूद अभी 9538 लोगों ने कस्टमर डेटा नहीं भरा है। कुछ लोग जानबूझकर नहीं भर रहे हैं क्योंकि फ्लैट का हक साबित करने के लिए उनके पास पैसे जमा करने का कोई प्रूफ नहीं है। प्रॉजेक्ट फ्लैट के दावेदार नहींआदर्श आवास योजना- 710 वेरोना हाइट- 1094 सेंचुरियन पार्क- 122 ओ-2 वैली -223 टैरेस होम्स- 746 ट्रॉपिकल गार्डन- 279 सिलिकॉन सिटी -468 क्रिस्टल होम्स -374 ड्रीम वैली विला- 66 ड्रीम वैली-फेज-2 1768 एन्चैंट 232 लेजर पार्क 503 रीवर व्यू 273 लेजर वैली विला- 102 सफायर-1 91 सफायर-2 146 टाइटेनियम 29 प्लैटिनम 212 जोडिएक 93 गोल्फ होम्स 777 किंग्स वुड 485 प्रिंसले एस्टेट 102 हार्ट बीट-1 213 हार्ट बीट-2 430 इसी सप्ताह सार्वजनिक की जाएगी लिस्ट कोर्ट रिसीवर आर. वैंकटरमानी का कहना है कि जो ऑरिजनल बायर हैं उनका हक सलामत रखा जाएगा। कोई भी ऐसा काम नहीं किया जाएगा जिससे बायर्स की परेशानी बढ़े। 9,538 बायर्स की यह लिस्ट कस्टमर डेटा में रेकार्ड न होने के आधार पर बनी है। इसी हफ्ते हम इन सभी फ्लैट का यूनिट नंबर सार्वजनिक करने जा रहे हैं। उस सार्वजनिक लिस्ट में लोग अपना फ्लैट नंबर देखकर अपने कागजात के साथ दावेदारी करें। लिस्ट सार्वजनिक करने के बाद लोगों को अपनी दावेदारी के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। उसके बाद जो फ्लैट बचेंगे उन्हें कोर्ट के आदेश के अनुसार निरस्ट कर दूसरे बायर्स को बेचा जाएगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xXoXjN
https://ift.tt/3xRamq1

No comments