ग्रेटर नोएडा अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद नोएडा -ग्रेटर नोएडा के शिक्षण संस्थानों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है। लॉकडाउन...

ग्रेटर नोएडा अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद नोएडा -ग्रेटर नोएडा के शिक्षण संस्थानों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है। लॉकडाउन के दौरान अपने देश अफगानिस्तान गए स्टूडेंट के लौटने की उम्मीद कम लग रही है। स्टूडेंट से संपर्क और उन्हें बारे में जानने के लिए शिक्षण संस्थान लगातार प्रयास कर रहे हैं। कुछ स्टूडेंट भारत लौटने की बात कह रहे हैं। साथ ही, यूनिवर्सिटी से भी मदद की मांग कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी भी स्टूडेंट की पूरी मदद करने की बात कह रही है। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के डेप्युटी रजिस्ट्रार अजीत सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 175 से अधिक अफगानिस्तान के स्टूडेंट विभिन्न कोर्सों में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। ये स्टूडेंट कोरोना संक्रमण फैलने के दौरान अपने देश चले गए थे। यूनिवर्सिटी में सिर्फ 15 स्टूडेंट ही बचे हैं जो अफगानिस्तान नहीं गए थे। अजीत सिंह ने बताया, 'जो स्टूडेंट यूनिवर्सिटी में हैं वे अपने परिवार के लोगों की खुशहाली जानने के लिए दिन में कई बार फोन कर रहे हैं। कई स्टूडेंट चाहते हैं कि उनके परिजन किसी तरह भारत आ जाएं। वहां के वायरल वीडियो में अफरातफरी का माहौल स्टूडेंट में दहशत पैदा कर रहा है। उन्हें अपने परिजनों की चिंता सता रही है। कई स्टूडेंट ऐसे हैं जो रात में भी सो नहीं पा रहे हैं।' भारत लौटना चाहते हैं अफगानिस्तान के स्टूडेंट यूनिवर्सिटी के डेप्युटी रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर 16 अगस्त से यूनिवर्सिटी खोलने की बात कही गई थी। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स को मेल भेजा था कि वे यूनिवर्सिटी आ जाएं या वहीं से ऑनलाइन क्लास अटेंड कर लें, लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद सारी प्लानिंग फेल हो गई। स्टूडेंट के सकुशल होने की जानकारी लेने के लिए यूनिवर्सिटी ने 15 लोगों की टीम तैयार की है जो उन्हें फोन कर हालचाल ले रहे हैं। कई स्टूडेंट्स ने भारत आने की इच्छा जताई है। यूनिवर्सिटी की तरफ से कह दिया है कि वह एंबेसी और भारत सरकार से संपर्क करें, जो भी सरकार के निर्देश होंगे उन्हें यूनिवर्सिटी तुरंत पूरा करेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gd8y4y
https://ift.tt/3iVHU1N
No comments