मयंक श्रीवास्तव, अयोध्या उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऊपर जमीन खरीद-फरोख्त मामले पर लगे आरोपों का...

मयंक श्रीवास्तव, अयोध्या उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऊपर जमीन खरीद-फरोख्त मामले पर लगे आरोपों का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है। श्रीराम जन्मभूमि मामले पर हिंदू पक्षकार रहे धर्मदास ने थाना राम जन्मभूमि में तहरीर दी है। उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव समेत ट्रस्ट के सदस्य और जमीन खरीद में शामिल गवाहों के खिलाफ शिकायत की है। थाने से मुकदमा न दर्ज हो पाने की दशा में अब वह कोर्ट का सहारा लेंगे। उन्होंने एफआईआर में ट्रस्ट के महामंत्री समेत ट्रस्ट के कई सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। धर्मदास ने ट्रस्ट की ओर से अलग-अलग लोगों से जमीन की खरीद-फरोख्त में 4 अलग-अलग नाम से प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी और सदस्यों समेत विक्रेता और गवाहों के नाम शामिल किए हैं। दरसअल नजूल की जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर बिक्री करने वाले दीप नारायण, गवाह अनिल मिश्र विधायक गोसाईगंज, इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी, एसबी सिंह रजिस्ट्रॉर अयोध्या के खिलाफ तहरीर दी गई है। 'चंपत राय बिगाड़ रहे हैं व्यवस्था' महंत धर्मदास ने राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि राम जन्मभूमि के जितने भी ट्रस्टी हैं, सब बाहरी हैं और चंपत राय इस ट्रस्ट की सारी व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। अयोध्या की जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसलिए तत्काल इस ट्रस्ट को हटाया जाए और राम जन्मभूमि पर साधु समाज को अधिकार दिया जाए। उन्होंने कहा कि छल-कपट पूर्वक इस ट्रस्ट का निर्माण किया गया है, जो सुप्रीम कोर्ट के नियम के खिलाफ है। राम मंदिर का पैसा व्यापार में लगाने का आरोप संत ने कहा कि जो पैसा भगवान के भव्य मंदिर निर्माण के लिए मिला था, उसे व्यापार में लगाया जा रहा है। जो भगवान के साथ गद्दारी कर सकता है वह क्या नहीं कर सकता है। इसलिए आज राम मंदिर ट्रस्ट के ऊपर एफआईआर दर्ज कराए जाने के साथ सीआईडी जांच कराए जाने की मांग करता हूं और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CWJf0w
https://ift.tt/3z19Ert
No comments