प्रणय राज, नालंदा बिहार के नालंदा में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना दीपनगर थाना इलाके के देवधा गांव की है। बताया...

प्रणय राज, नालंदा बिहार के नालंदा में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना दीपनगर थाना इलाके के देवधा गांव की है। बताया जा रहा कि महिला के बहनोई से बात करने को लेकर उसके पति को इसकदर गुस्सा आया कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं शव को जमीन में दफनाकर मौके से फरार हो गया। मायकेवालों को जब महिला के मारे जाने की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया। वारदात के बाद आरोपी पति फरारजानकारी के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सोमवार को जमीन खोदकर महिला का शव बरामद कर लिया। मृत महिला की पहचान धनराज पासवान की 25 वर्षीया पत्नी वर्षा देवी के तौर पर हुई है। मृत महिला के पिता मानिकचंद पासवान ने दामाद समेत अन्य को आरोपी बनाया है। उन्होंने थाने में दहेज हत्या का आवेदन दिया है। फिलहाल सभी आरोपी गांव से फरार हैं। मृत महिला के पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोपपुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवारवालों के हवाले कर दिया। मृत महिला की चार महीने की एक बेटी भी है। फिलहाल बच्ची को ननिहाल में परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका वर्षा देवी के पिता ने बताया कि आरोपी दामाद 50 हजार रुपये दहेज के लिए बेटी को मारपीट करता था। इस कारण बेटी मायके में रह रही थी। दस दिन पहले ही आरोपी दामाद उसे अपने साथ ले गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी मृत महिला के पिता ने बताया कि रविवार की रात ग्रामीणों का फोन आया, जिसमें उन्होंने बेटी की हत्या की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस से सहयोग लेकर शव बरामद किया जा सका। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zdv9Wd
https://ift.tt/3sFbQ5A
No comments