Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भोपाल-इंदौर एयरपोर्ट, साई सेंटर और एमपी के नौ हाईवे निजी हाथों में जाएगी, जानें कितनी होगी कमाई

भोपाल केंद्र सरकार अब सरकारी संपत्तियों को बेचेगी नहीं, किराए पर देगी। एयरपोर्ट, रेलवे और हाईवे (Airport And Highways In Private Hands) क...

भोपाल केंद्र सरकार अब सरकारी संपत्तियों को बेचेगी नहीं, किराए पर देगी। एयरपोर्ट, रेलवे और हाईवे (Airport And Highways In Private Hands) को निजी हाथों में लीज पर देकर सरकार कमाई करेगी। केंद्र सरकारी की सूची में भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट भी शामिल है। इसके साथ ही भोपाल स्थित साई सेंटर को भी लीज दिया जाएगा। एमपी के नौ हाईवे को भी निजी हाथों में देकर सरकार कमाई करेगी। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन लॉन्च की है। इसमें उन संपत्तियों की सूची भी जारी की है, जिसे निजी हाथों में दी जाएगी। इसमें भोपाल और इंदौर का एयरपोर्ट भी शामिल है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को 2024 को तक तो इंदौर को 2022 में निजी हाथों में दिया जाएगा। अनुमान के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट से सलाना कमाई 400 करोड़ रुपये और भोपाल एयरपोर्ट से 159 करोड़ रुपये की कमाई होगी। निजी हाथों में जाएगी भोपाल साई सेंटर इसके साथ ही खेल मंत्रालय के अधीन आने वाले भोपाल साई सेंटर को भी निजी हाथों में दी जाएगी। साई सेंटर में एथलिट्स को प्रशिक्षण दिया जाता है। यह 100 एकड़ में फैला हुआ है। स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया इसका संचालन करता है। इसमें इंडोर-आउटडोर स्टेडियम और हॉस्टल आदि है। प्रदेश के नौ हाईवे भी निजी हाथों में जाएंगे नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के तहत एमपी के नौ हाईवे के कुछ हिस्से भी इसमें जाएंगे। इसमें झांसी-शिवपुरी के 35 किलोमीटर, खलघाट-इंदौर के 80 किलोमीटर, लखनादौन-महगांव के 57 किलोमीटर, अमरवाड़ा-छिंदवाड़ा के 123 किलोमीटर, छिंदवाड़ा-सिवनी के 61 किलोमीटर, अमरवाड़ा-नरसिंहपुर के 70 किलोमीटर, बोरखेई-वडनेर-देवधारी के 86 किलोमीटर, बारां-शिवपुरी के 121 किलोमीटर और कोटा-बारां-शिवपुरी-झांसी के 300 किलोमीटर हैं। निजी हाथों में जाने से एयरपोर्ट पर बढ़ जाएंगी सुविधाएं निजी हाथों में जाने के बाद भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की संख्या भी बढ़ेगी। साथ ही सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी होगी। एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है। इसके साथ ही एयरपोर्ट का विस्तार भी होगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत और होगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zeYW0v
https://ift.tt/3kmh963

No comments