Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कोटा के नरेंद्र का टीम इंडिया में चयन, भारतीय डिसेबल्ड किक्रेट टीम में दिखाएंगे जौहर

अर्जुन अरविंदकोटा। किसी भी खेल के खिलाड़ी का देश की जर्सी पहनकर खेलने का सपना होता है। और ऐसा ही सपना था राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा के...

अर्जुन अरविंदकोटा। किसी भी खेल के खिलाड़ी का देश की जर्सी पहनकर खेलने का सपना होता है। और ऐसा ही सपना था राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा के रहने वाले, नरेंद्र कुमार शर्मा का। जो एक दिन इंडियन जर्सी पहनकर इंडिया के लिए किक्रेट खेलना चाहते थे। ये सपना आज पूरा हो गया है। नरेंद्र 16 साल की उम्र से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ को आदर्श मानकर, सामान्य किक्रेट खेलने लगे। साल 2018 में उन्होंने डिसेबल्ड किक्रेट खेलना शुरू किया। आज वह बतौर कप्तान राजस्थान डिसेबल्ड किक्रेट टीम में खेल रहे हैं। अब ओपनर बल्लेबाज इस डिसेबल्ड किक्रेटर का 9 अगस्त को भारतीय डिसेबल्ड किक्रेट टीम में चयन हुआ है। इसके बाद से वह खुशी से लबरेज है। अब हर कोई नरेंद्र की इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दे रहा हैं। क्योंकि बपचन में ऐसा बुखार आया था, इंजेक्शन लगाने पर उनका एक पैर हमेशा के लिए खराब हो गया। जिसने उन्हें दिव्यांग कर दिया। लेकिन इस चुनौती को उन्होंने किक्रेट के साथ बेहतर तरीके से अब तक जीया। जिसका परिणाम है कि नरेंद्र कुमार शर्मा सितंबर में होने वाली भारत-बांग्लादेश वन-डे किक्रेट सिरीज खेलेंगे। क्योंकि वह अब भारतीय डिसेबल्ड किक्रेट टीम के चयनित खिलाडी हैं। उन्हें बल्ले से उनकी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका जो मिला हैं। वह विपक्षीय टीम के गेंदबाजों के छक्के छुडाने को कोटा के जेके पेवेलियन अंतरराष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में नेट प्रेक्टिस करके पसीना बहा रहे हैं। नरेंद्र बताते हैंं कि भारत-बांग्लादेश के बीच 12 सितंबर से वन-डे, टेस्ट और टी-20 किक्रेट सिरीज शुरू होगी। कोटा से वह भारतीय डिसेबल्ड किक्रेट वन-डे टीम के सदस्य बने हैं। इनके अलावा भारतीय टेस्ट डिसेबल्ड टीम में राजस्थान के टोंक के महावीर शर्मा का चयन हुआ है। वहीं टी-20 भारतीय डिसेबल्ड किक्रेट टीम में टोंक के ही रोहन रघुवंशी और ब्यावर अजमेर के अविनाश चतुर्वेदी का भी चयन हुआ हैं। नरेंद्र ने कहा साल 2018 से डिसेबल्ड किक्रेट खेलना शुरू किया। तीन सालों में डिसेबल्ड किक्रेट में उन्होंने बड़ी कामयाबी अपने नाम की है। कोटा, राजस्थान के लिए वह खेले। वर्तमान वह राजस्थान डिसेबल्ड किक्रेट टीम के कप्तान हैं। 4 से 8 अगस्त को भारतीय डिसेबल्ड किक्रेट टीम में चयन को लेकर कैंप लगा, उसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत उन्हें आज भारतीय टीम में जगह मिली। इंडियन टीम की जर्सी पहनकर खेलने का सुनहरा मौका मिला। नरेंद्र ने कहा वह टीम में बरकरार रहने के लिए अपनी फिटनेस को स्ट्रोंग रखेंगे। भारत-बांग्लादेश के बीच सितंबर में हैदराबाद, औरंगाबाद और मुंबई में सिरीज खेली जाएगी। इधर, राजस्थान डिसेबल्ड किक्रेट एसोसिएशन के सचिव गोविंद सिंह राजपुरोहित काफी खुश हैं। उनका कहना है कि इन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में शामिल होकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। इनके पीछे बेतरीन प्रतिभाएं राजस्थान के पास हैं। जो भी भविष्य में डिसेबल्ड क्रिकेट में बड़ा नाम करने वाली हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sVEPSS
https://ift.tt/2WzyXlZ

No comments