ग्वालियर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री () देर रात ग्वालियर पहुंचे हैं। ग्वालियर पहुंचने के बाद वह कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में सीधे अधिकार...

ग्वालियर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री () देर रात ग्वालियर पहुंचे हैं। ग्वालियर पहुंचने के बाद वह कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में सीधे अधिकारियों और प्रभारी मंत्रियों के साथ मीटिंग करने पहुंच गए। इस दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ की स्थिति को लेकर बात की है। श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और ग्वालियर के बाद बाढ़ भिंड और मुरैना में कोहरामा मचा रहा है। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ते रहे हैं। गुना में बाढ़ की खबर मिलते ही सिंधिया मुस्तैद हो गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना और अशोकनगर जिले का एरियल सर्वे करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से शिवपुरी भी जाएंगे। इन जगहों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के बाद वह ग्लावियर लौटेंगे। नौ अगस्त की सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सिंधिया ने मीटिंग के बाद कहा कि बाढ़ की स्थिति को लेकर सीएम शिवराज लगातार इन क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही वह दौरा भी कर रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि सीएम रात दो से तीन बजे तक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। मेरी भी बातचीत हो रही है। मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को धन्यवाद देता हूं, कि तीनों ने मेरे हर कॉल पर एमपी के लोगों की मदद के लिए संसाधन उपलब्ध करवाए हैं। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन के कामों की तारीफ की भी की है। लोगों की क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मदद मांगी जाएगी। उसकी भरपाई की जाएगी। कमलनाथ पर साधा निशाना वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कमलनाथ ने भी हवाई दौरा किया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके दौरे पर कहा कि वह हवाई नेता हैं। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने अपने 15 महीने की सरकार में खुद का ख्याल रखा, जनता के बारे में नहीं सोचा है। वो आज दौरा कर रहे हैं। आज भी उनके जमीन पैर पर नहीं हैं, हवाई दौरा कर रहे हैं। जनता की सेवा के लिए जमीन पर पैर होने चाहिए। गौरतलब है कि एमपी में करीब एक सप्ताह पहले बाढ़ आई है। बाढ़ से अलग-अलग जिलों में तबाही हो रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार बाढ़ के ग्वालियर दौरे पर आए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों की मदद के लिए वह लगातार एक्टिव थे। वहीं, उनकी मौजूदगी नहीं रहने को लेकर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lInCdS
https://ift.tt/3jyfkTt
No comments