दौसा। राजस्थान के दौसा में दो कारोबारियों को मिले धमकी भरे 'लेटर बम' से हड़कंप मचा हुआ है। बांदीकुई के इन व्यापारयों को मिली इस धमक...

दौसा। राजस्थान के दौसा में दो कारोबारियों को मिले धमकी भरे 'लेटर बम' से हड़कंप मचा हुआ है। बांदीकुई के इन व्यापारयों को मिली इस धमकी से पूरे कारोबारी हलके में खौफ का माहौल है। बंद लिफाफे में धमकी वाली चिट्ठी के साथ व्यापारियों को उसके अंदर से एक जिंदा कारतूस भी मिला है। इस धमकी भरे पत्र में 15 अगस्त से पहले 25 लाख रुपए देने की डिमांड की बात लिखी हुई है। साथ ही पैसे नहीं देने पर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी वाली चिट्ठी में व्यापारियों की लोकेशन, उनके परिवार जनों की संख्या, आने जाने का समय आदि लिखा गया है। इससे व्यापारी वर्ग बुरी तरह से दहशत में है। इस लेटर में यह भी लिखा गया है कि 25 लाख रुपए की व्यवस्था होने पर मकान के ऊपर पचरंगा झंडा लगा दें ताकि बदमाशों को यह पता चल जाए कि व्यापारी 25 लाख रुपए देने के लिए तैयार है। मंगलवार को यह धमकी भरा पत्र सर्राफा व्यापारी मनमोहन सोनी के प्रतिष्ठान पर मिला था। वहीं बुधवार को इसी तरह की शिकायत लेकर कपड़ा व्यापारी विकास छाबड़ा बांदीकुई थाने में पहुंचा। सर्राफा व्यापारी की दुकान पर यह लेटर मिला था। वहीं कपड़ा व्यापारी के घर पर मिला था। लेटर डालने वाले आरोपी का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें एक बाइक सवार युवक हेलमेट लगाकर व्यापारियों की दुकान और प्रतिष्ठान मकान के बाहर पहुंचता है और लेटर डालकर फरार हो जाता है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लेटर डालने वाले बदमाश की तलाश कर रही है। इधर पुलिस का दावा है कि दोनों लेटर एक ही रात में डाले गए हैं। दूसरे व्यापारी ने 1 दिन लेट पुलिस को सूचना दी है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी अनिल बेनीवाल बांदीकुई पहुंचे और पूरे मामले की जांच के लिए मौका मुआयना किया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी अनेक निर्देश दिए। धमकी भरे पत्र वाली इस वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी अनिल बेनीवाल ने अनेक टीमों का गठन किया है। जो जांच में जुटी हुई है। इधर दो व्यापारियों को धमकी भरे पत्र मिलने के बाद व्यापारियों में भय और दहशत का माहौल है। इस मामले में एसपी अनिल बेनीवाल का कहना है कि जिन व्यापारियों को धमकी भरे पत्र मिले हैं उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही सभी व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस शीघ्र ही इस मामले का खुलासा करेगी और आरोपियों को पकड़ लेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3iC8ugc
https://ift.tt/3lVwGME
No comments