रायपुर अदने से नेता के खिलाफ केस दर्ज करने में पुलिस के हाथ पांव फूल जाते हैं, वह सीएम के पिता के खिलाफ इतनी आसानी से केस कैसे दर्ज कर सक...

रायपुर अदने से नेता के खिलाफ केस दर्ज करने में पुलिस के हाथ पांव फूल जाते हैं, वह सीएम के पिता के खिलाफ इतनी आसानी से केस कैसे दर्ज कर सकता है। मगर छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh Cm Bhupesh Baghel Controversy News) ने खुद ही एक विवादित मामले में अपने पिता के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। उसके बाद रायपुर के डीडी नगर थाने में नंद कुमार बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएम का बयान भी आ गया है कि पिता होने के नाते उनका पूरा सामान लेकिन किसी समाज के खिलाफ बात कही है तो उनके खिलाफ पूरी कार्रवाई होगी। सीएम जितनी आसानी से यह बात कह रहे हैं, उतना यह आसान नहीं है। इसके सियासी मायने बड़े हैं। भूपेश अपने इस कदम से यूपी को साधने की कोशिश की है। दरअसल, भूपेश बघेल के पिता ने लखनऊ में ही एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित बातें कही थीं। इसके बाद सर्व ब्राह्मण समाज ने रायपुर के डीडी नगर पुलिस स्टेशन में नंद कुमार बघेल के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था। नंद कुमार बघेल ने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी नागरिक हैं, इन्हें देश से निकाल देना चाहिए। हर समाज के लोग इन्हें गांव में घुसने नहीं दे। इससे पहले नंद कुमार बघेल ने प्रभु श्रीराम को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। ब्राह्मण समाज ने 75 साल के नंद कुमार बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग थी। सीएम के निर्देश के बाद मामला दर्ज वहीं, पुलिस ने इस शिकायती आवेदन को जांच में लिया था, क्योंकि सीएम के पिता से जुड़ा हुआ मामला था। चार सिंतबर को रात पौने बारह बजे सीएम के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A, 505 (1) (b) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीएम के पिता का वीडियो छत्तीसगढ़ में वायरल है। बीजेपी इसे सियासी रंग दे रही है। समाज में सामाजिक समरसता कायम रहे पिता पर एफआईर दर्ज होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मेरी जिम्मेदारी बनती है कि समाज में सामाजिक समरसता बना रहे। अगर कोई इसे खंडित करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। मेरे पिता ने अगर किसी समाज के खिलाफ यह बात कही है तो मुझे उसका दुख है। इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। ब्राह्मण समाज में नाराजगी एक समय में ब्राह्मण समाज के लोग कांग्रेस के कोर वोटर थे। समय के साथ यह छींटकते गए। सीएम के पिता के वीडियो को राहुल गांधी को टैग कर छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं ने कई सवाल किए थे। साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी को एक बड़ा हथियार मिल गया था। सीएम के पिता ने लखनऊ में ही यह बयान दिया था। भूपेश बघेल के पिता के बयान ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। कुछ काट नहीं मिल रहा था। ऐसे में पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाकर भूपेश बघेल ने ट्रंप कार्ड चला है। कांग्रेस को लग सकता है झटका दरअसल, यूपी में ब्राह्मण वोटर काफी मायने रखते हैं। प्रदेश में ब्राह्मणों को आबादी करीब 11 फीसदी है। ब्राह्मणों को लुभाने के लिए प्रियंका गांधी यूपी में पूरी ताकत झोंक रही हैं। दूसरे दल भी ब्राह्मण वोटरों को अपने पाले में करने के लिए लगे हैं। वहीं, चर्चा है कि बीजेपी से ब्राह्मणों में कुछ नाराजगी है। पार्टी ने इसे पूरी ताकत के साथ मैनेज करने में लगी। इस बीच भूपेश बघेल के पिता ने उसी उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ जाकर आग उगलकर बीजेपी को बड़ा हथियार दे दिया है। इसकी कांग्रेस के पास अभी कोई काट नहीं है। बीजेपी नेताओं ने भूपेश बघेल के पिता के बयान को हाथों हाथ ले लिया है और छत्तीसगढ़ से यूपी तक में घेरना शुरू कर दिया है। वहीं, बीजेपी नेताओं ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सीएम ने यूपी चुनाव को देखते हुए राहुल और प्रियंका गांधी के दबाव में अपने पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। वहीं, इस मामले में सीएम के पिता की गिरफ्तारी भी हो सकती है। भूपेश बघेल के पिता कुर्मी समाज के अध्यक्ष हैं। वह शुरू से ही विवादित बयान देते रहे हैं। मगर यूपी में इस बयान से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3n3b9lS
https://ift.tt/3h6PSUy
No comments