Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरू में एसीबी की भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक

श्रीगंगानगर। एसीबी बीकानेर की टीम ने शुक्रवारक ो श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरू में भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक की। बड़े स्तर पर अधिकारिय...

श्रीगंगानगर। एसीबी बीकानेर की टीम ने शुक्रवारक ो श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरू में भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक की। बड़े स्तर पर अधिकारियों से पूछताछ की, देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही। वहीं, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक एमआर खन्ना उर्फ मंगत राम खन्ना को गिरफ्तार किया गया है। बीकानेर एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया की मुख्यालय को सूत्रों से खन्ना के खिलाफ शिकायत मिली थी। खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार एमआर खन्ना वर्तमान में गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। शिकायत थी कि उनके जरिए अपने अधीनस्थ अधिकारी नोरंग लाल बिश्नोई, उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति चूरु एवं प्राइवेट दलाल वली मोहम्मद तथा अन्य से आपसी मिलीभगत कर रिश्वत राशि का लेनदेन किया जा रहा है। अधीनस्थ कर्मियों की नियुक्तियों, वेतन विसंगतियों के निस्तारण, एवं विभिन्न केंद्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर बीकानेर की एसीबी इकाई ने कार्रवाई की। इसके तहत सहकारिता विभाग के कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों के अनुसार तलाशी अभियान में बरामद दस्तावेजों से व्यापक स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार की प्रथम दृष्टा पुष्टि भी हुई है। श्रीगंगानगर में गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक एमआर खन्ना को दोपहर करीब 2-45 बजे भोजन अवकाश के बाद कार्यालय पहुंचे थे। तभी एसीबी की एक टीम ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। बीकानेर से आई एसीबी की इस अधिकारी को उस होटल में ले गई, जहां वह लगभग 15 दिनों से ठहरा हुआ है। इस अधिकारी का बीकानेर से करीब 15 दिन पहले ही श्रीगंगानगर में तबादला हुआ है। वह पहले भी अनेक बार यहां नियुक्त रह चुका है। खन्ना पर भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताओं और गड़बड़ियों के अनेक आरोप हैं। फिलहाल श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर तीनों जगह पर एक साथ कार्रवाई चल रही है। और इन अधिकारियों के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3h0N2Ae
https://ift.tt/3DJXiqs

No comments