जालोर नागौर के बाद अब जालोर पुलिस ने भी नकली नोटों की बड़ी खेफ पकड़ी है। मुखबीर की सूचना पर बिजली घणा रोड़ पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौ...
जालोर नागौर के बाद अब जालोर पुलिस ने भी नकली नोटों की बड़ी खेफ पकड़ी है। मुखबीर की सूचना पर बिजली घणा रोड़ पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध कार को रुकवा कर तलाशी लिए जाने पर पुलिस को 46 हजार रुपए के नकली नोट मिले। इस कार में मोहम्मद अयूब, मोहम्मद हुसैन और निजाम अहमद सवार थे। प्रारम्भिक पूछताछ में इन तीनों ने जाली नोट होने से इनकार किया। लेकिन तलाशी के दौरान इन युवकों की जेब में नकली नोट मिले। 46 हजार रुपये के नकली नोट जब्त, 500-500 रुपए के 92 जाली नोट बरामद कार में सवार मोहम्मद हुसैन के पास 500-500 रुपए के 37 नकली नोट मिले। जबकि निजाम हुसैन के पास 30 नकली नोट बरामद हुए। इसी तरह मोहम्मद अयूब की जेब से 500-500 रुपए के 25 नकली नोट जब्त किए गए। तीनों के पास 46 हजार रुपए की कीमत के कुल 92 जाली नोट मिले। आरोपी मोहम्मद अयूब और मोहम्मद हुसैन भीलवाड़ा के रहने वाले हैं जबकि निजाम अहमद मध्यप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस इन तीनों तस्करों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि ये नकली नोट कहां से लाए गए थे। नागौर पुलिस पूर्व में पकड़ चुकी नकली नोटों की बड़ी खेफ 1 अक्टूबर को नागौर जिले की लाडनू पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी का बड़ा खुलासा किया था। थाना प्रभारी राजेन्द्र कमांडो ने तस्कर बुंदू खान को गिरफ्तार किया था। उसके उसके कब्जे से 1 लाख 97 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए थे। जब्त किए गए नोटों में दो-दो हजार रुपए के 38 नोट और 500-500 रुपए के 242 नोट शामिल थे। तस्कर बुंदू खान को पकड़ने के लिए खुद राजेन्द्र कमांडो ने खरीददार बनकर सौदा किया था। कैसे पहचाने 500 के नोट को? सबसे आसान तरीका है आप नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा। जबकि, आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा। नोट पर यहां पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देता है। नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम बीच में छापा गया है। भारत और India के अक्षर लिखे दिखाई देंते हैं। नोट को हल्का मोड़ते हैं तो सिक्योरिटी थ्रीड का रंग हरा से नीले में बदलता हुआ लगता है। पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट किया गया है। वहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखता है। राइट साइड अशोक स्तम्भ है। दाहिने तरफ सर्कल बॉक्स में 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं। नोट पर छपाई का वर्ष लिखा हुआ है। यही नहीं स्वच्छ भारत का लोगो भी छप है। नोट पर भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर भी छापी गई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3px4xNM
https://ift.tt/3ptKbF2
No comments