Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Kota: डॉन की मिली धमकी, युवक ने किया सुसाइड, लिखा लड़की का कसूर

अर्जुन अरविंद, कोटा राजस्थान के कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी इलाके में रहने वाले युवक की मौत पुलिस के लिए पहेली बन गई है। युवक को किसी डॉन से ...

अर्जुन अरविंद, कोटा राजस्थान के कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी इलाके में रहने वाले युवक की मौत पुलिस के लिए पहेली बन गई है। युवक को किसी डॉन से फोन पर जान से मारने की बराबर धमकियां मिलती रही थी। इसी ख़ौफ़ में आये युवक में फंदा लगाकर जान दे दी। धमकियों से आहत हुए युवक ने आत्महत्या की। मृतक की देवउठनी पर शादी होने वाली थी। अब परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। मृतक ने छोड़े सुसाइड नोट में मिथुन (मिठ्ठू) का नाम लिखा। साथ में लिखा लड़की मुझे फंसाना चाहती थी। लड़की का नाम लिखकर उसका कसूर बताया। शव के पास मिली चिट्‌ठी में लिखा है कि लड़की काे वह सजा देना चाहता था। एक ओर नाम मृतक ने रतनलाल का लिखा। जिसे लड़की का पिता बताया। मिथुन और रतन के मोबाइल नम्बर भी लिखे। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के बालाजी नगर निवासी 23 साल के चंद्रप्रकाश कुम्हार ने अपने कमरे में पंखे के कड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या की हैं। मृतक चन्द्रप्रकाश की 14 नवंबर को शादी होनी थी। 7 नवंबर को लग्न आना था। चंद्र प्रकाश की शादी कालातलाब में तय हुई थी। लेकिन पंखे से लटक कर जान देने के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जब परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी की ओर जा रहे थे, तो मृतक के फोन पर कॉल आया। मृतक के बड़े भाई मुकुट बिहारी ने फोन उठाया तो सामने से फोन करने वाले ने कहा कि 'मैं डॉन बोल रहा हूं। चंद्रप्रकाश से मेरी बात कराओ'। फोन पर ही भद्दी गालियां देने लगा। परिजनों ने हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। हालांकि फिलहाल परिजनों ने पुलिस को लिखित में शिकायत नहीं दी। फिलहाल रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। NBT की अपील जिंदगी बेहद अनमोल है। मुश्किल वक्त हर किसी के जीवन में आता है, लेकिन थोड़ा हौसला और हिम्मत रखने से यह निकल भी जाता है। कुछ लोग जिंदगी की मुश्किल घड़ी में आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। मगर डिप्रेशन या तनाव पर समय रहते काबू पा लिया जाए, तो जिंदगी में उम्मीद का नया दरवाजा खुल जाता है। अगर आपका कोई जानने वाला व्यक्ति डिप्रेशन से जूझ रहा है तो वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरो साइंस (NIMHANS) से संपर्क कर सकता है। यहां कॉल करके वह अपनी समस्या बता सकते हैं, जहां डॉक्टर उन्हें जरूरी सलाह देंगे। डिप्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबरः 08046110007


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vDdBSv
https://ift.tt/2ZmYD7l

No comments