चंडीगढ़ के अध्यक्ष आज गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी ...
चंडीगढ़ के अध्यक्ष आज गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी से होने वाली यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। पिछले महीने सिद्धू की तरफ से इस्तीफा दिए जाने के बाद से यह पहली मुलाकात हो रही है। मुलाकात से पहले सिद्धू ने अपनी कई बातों को ट्विटर पर वीडियो से माध्यम से शेयर किया है। कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के साथ सिद्धू की यह बैठक पार्टी की वर्किंग कमिटी की बैठक से दो दिन पहले ही होने जा रही है। इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा होनी है। रावत ने खुद दो दिन पहले ट्वीट के जरिए पंजाब के संगठनात्मक मामलों की चर्चा के लिए सिद्धू के संग आज होने वाली मुलाकात की सूचना दी थी। दिल्ली में आज की मुलाकात से ठीक पहले सिद्धू ने अपने ट्विटर पर एक बातचीत का वीडियो शेयर किया। सिद्धू ने कहा कि वह उन्हें दिए गए सम्मान के लिए हमेशा कांग्रेस आलाकमान के आभारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि वह कभी भी समझौता नहीं कर सकते। सिद्धू ने कहा कि जो लोग पंजाब के लिए उनके प्यार को समझते हैं, वे कभी उन पर कोई आरोप नहीं लगाएंगे। 'हर जगह प्रतिभा नजरअंदाज की गई' सिद्धू ने वीडियो में बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे पंजाब से इश्क है और जो इसे समझते हैं वो कभी मुझ पर कोई आरोप नहीं लगाएंगे। हर जगह मेरी प्रतिभा को नजरअंदाज किया गया। राजनीति में पांच को 50 बनाया जा सकता है और 50 को शून्य में बदला जा सकता है।' 'पिछले महीने सिद्धू ने दिया था इस्तीफा' गौतरलब है कि सिद्धू ने बीते 28 सितंबर को सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे में सिद्धू ने लिखा, 'मैं समझौता नहीं कर सकता हूं। समझौता करने से शख्सियत खत्म हो जाती है। मैं पंजाब के भविष्य के साथ समझौता नहीं कर सकता हूं।' प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने के करीब ढाई महीने के बाद सिद्धू ने इस्तीफा दिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AH5Sn0
https://ift.tt/3lGecQ0
No comments