भोपाल सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan Spent Night In Village) ने आदिवासी बादुल्य गांव कबीरसेज में रात गुजारी है। यह गांव जो...
भोपाल सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan Spent Night In Village) ने आदिवासी बादुल्य गांव कबीरसेज में रात गुजारी है। यह गांव जोबट विधानसभा के अंतर्गत आता है। यहां उपचुनाव है। सीएम के रात्रि विश्राम पर कांग्रेस ने जोरदार हमला किया है। पूर्व घटित घटनाओं को याद दिलाते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि इससे पाप नहीं धुलने वाला है। पीड़ित परिवारों को न्याय दीजिए। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि शिवराज जी नेमावर कांड, खरगोन कांड, नीमच कांड, बालाघाट-डबरा का पाप रात गुजारने से धुलने वाला नहीं है। जब तक इन कांड की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाती है, उन पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आपकी सरकार के माथे पर लगा दाग धूल नहीं सकता है। दरअसल, कुछ महीने पहले नेमावर में एक आदिवासी परिवार की हत्या हुई थी। खरगोन में कथित रूप से पुलिस पिटाई के कारण एक आदिवासी की मौत हुई थी। वहीं, नीमच में आदिवासी को गाड़ी में बांधकर घसीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इन घटनाओं को लेकर कांग्रेस शुरू से आक्राक रही है। अब सीएम शिवराज के रात्रि विश्राम पर कांग्रेस लाल हो गई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3aQUrig
https://ift.tt/2ZbKnOv
No comments