Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पैसे के दम पर हेमंत सोरेन की सरकार गिराने का प्रयास, MLA रामदास सोरेन ने दर्ज कराया मुकदमा

रवि सिन्हा, रांची झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगा है। पिछली बार 22 जुलाई को कांग्रेस विधायक जयमंगल...

रवि सिन्हा, रांची झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगा है। पिछली बार 22 जुलाई को कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की ओर से कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विधायक ने साजिश का आरोप लगाया है। पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला से निर्वाचित जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने इस मामले में रांची के धुर्वा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। रामदास सोरेन ने जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल पर पैसा का प्रलोभन देकर सरकार गिराने का आरोप लगाया है। 12 अक्टूबर को दर्ज करायी गयी गयी शिकायत की जांच हटिया एएसपी कर रहे हैं। विधायक रामदास सोरेन ने आरोप लगाया है कि जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनके आवास पर आये थे, जहां दोनों ने जेएमएम के अनय विधायकों का नाम लेकर उन्हें पार्टी छोड़ने और नयी पार्टी बनाकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर कई प्रलोभन दिये। रवि केजरीवाल की ओर से उनहें पैसा के साथ मंत्री पद का भी प्रलोभन दिया। इससे पहले 22 जुलाई को भी रांची के कोतवाली थाना में बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने सरकार गिराने की साजिश को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद आईपीसी की धारा 419, 420, 124ए, 120बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इस मामले में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lTopsn
https://ift.tt/3DURV7e

No comments